DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण में जेई, एएसओ समेत कई पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण में जेई, एएसओ समेत कई पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 687 पदों पर भर्त के लिए
अपनी ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर विज्ञापन जारी किया है। इस संबंध में
डीडीए ने शॉर्ट नोटिस जारी किया है जिसके अनुसार, विज्ञापन संख्या - 02
/2023/भर्ती सेल/पर्सोनेल / डीडीए का विस्तृत विज्ञापन 20 मई 2023 को जारी
किया जाएगा। डीडीए की इस भर्ती में कुल 687 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों
का चयन किया जाना है जिनमें असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन
ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टैंट और पटवारी समेत अन्य पद शामिल हैं।
डीडीए की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 20 मई 2023 से शुरू हो
चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2023 से 19 जून 2023 तक आवेदन कर सकते
हैं। आवेदन वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं।
डीडीए भर्ती की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 20 मई 2023
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
डीडीए जेई परीक्षा - 1 जुलाई से 31
19 जून 2023
अगस्त 2023 के बीच
रिक्तियों की संख्या - 687, इनमें से सबसे ज्यादा रिक्तियां जूनियर
इंजीनियर (236), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टैंट (194), असिस्टैंट सेक्शन
ऑफिसर (125) और पटवारी के 40 पद हैं।
आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
आवेदन शुल्क - सामान्य व ओबीसी के लिए 1000 रुपए। अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन योग्यता - डीडीए की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास बीई या बीटेक
या बीकॉम या स्नातक या परास्नातक डिग्री होनी जरूरी है। अभ्यर्थियों को
सलाह है कि डीडीए की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती
नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
नियुक्ति का स्थान दिल्ली
चयन प्रक्रिया : डीडीए की इस वैकेंसी में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment
0 Comments