Job Fair: काशी विद्यापीठ में पहले दिन 648 युवाओं का चयन
Job Fair: काशी विद्यापीठ में शनिवार को युवाओं के जोश के सामने तीखी धूप
फीकी पड़ गई। शनिवार से शुरू हुए दो दिन के मेगा जॉब फेस्ट के लिए सुबह से
परिसर में अभ्यर्थियों का तांता लग गया था। शनिवार को कुल 3250 अभ्यर्थियों
ने रजिस्ट्रेशन कराए। 52 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इंटरव्यू लिए और 648
का चयन किया गया। इंटरव्यू रविवार को भी जारी रहेंगे। दो दिन के मेगा जॉब
फेस्ट के पहले दिन बिजनेस, सेल्स, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग सहित कई सेक्टरों
की कंपनियों ने योग्य अभ्यर्थियों की तलाश के लिए विद्यापीठ में
साक्षात्कार लिए। कंपनियों को वाणिज्य संकाय, मानविकी संकाय और समाज कार्य
विभाग में कमरे एलॉट किए गए थे। सुबह के शुरुआती घंटों के रजिस्ट्रेशन
काउंटर पर भीड़भाड़ रही। हालांकि ज्यादातर युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
करा लिया था। दूरदराज से आए कुछ युवा कंपनियों के बारे में पूछताछ करते
रहे। 12 बजे से अभ्यर्थियों की शॉट लिस्टिंग के बाद इंटरव्यू शुरू हुए।
कंपनियों के एचआर एक्जीक्यूटिव व अन्य प्रतिनिधियों ने बारी-बारी
अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए।
शाम चार बजे तक चली प्रक्रिया के बाद पहले दिन के आंकड़े जारी किए गए।
जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि पहले दिन कुल 648
अभ्यर्थियों को चुन लिया गया है। रविवार को भी साक्षात्कार की प्रक्रिया
जारी रहेगी। समापन समारोह में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य चयनित
युवाओं को कंपनियों का नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
परिसर में रही अलग सी हलचल
जॉब फेस्ट के पहले दिन शनिवार को परिसर में अलग सी हलचल दिखी। पुराने
शिक्षकों ने कहा कि यह देखना सुखद है कि यहां के छात्र-छात्राएं परिसर में
किसी हो-हंगामे नहीं बल्कि जॉब इंटरव्यू के लिए दौड़ लगा रहे हैं। नौकरी का
साक्षात्कार देने आए इन युवाओं में अलग सा अनुशासन भी दिखा। परिसर में
पार्किंग या सुरक्षा को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं दिखी। एहतियातन पूरे
दिन यहां फोर्स तैनात
थी।
सक्रिय रहे शिक्षक और एक्टिविटी क्लब के वॉलेंटियर्स
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशानुसार परिसर में नाश्ते और पानी
की व्यवस्था कई जगह की गई थी। एक्टिविटी क्लब के सदस्यों के साथ ही
शोधछात्र और स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र- छात्राएं भी परिसर में
सक्रिय रहे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बंशीधर पांडेय, प्रो. केके सिंह, प्रो.
रमन पंत सहित अन्य शिक्षक भी चक्रमण पर दिखे और अभ्यर्थियों की मदद की।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment