UPPSC :: सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा के लिए 148 पदों का अधियाचन मिलने के बावजूद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन जारी न होने से अभ्यर्थियों में बेचैनी बढ़ रही है। आयोग ने 12 जनवरी को जारी कैलेंडर में इस भर्ती का जिक्र तो किया था लेकिन साथ में यह भी सूचना दी थी कि परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम के संदर्भ में शासन से अनुमोदन मिलने के बाद आरक्षित तिथियों में भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।
कृषि भर्ती के अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग को जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-2, ग्रेड-1 प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र / खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी ग्रेड- 2, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आदि पदों के 148 अधियाचन मिल चुके हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नोटिस में भी लगातार यह भर्ती परीक्षा प्रस्तावित बताई जा रही है लेकिन अब तक विज्ञापन जारी नहीं हो सका है। यूपीपीएससी ने पहली बार कृषि सेवा के लिए अलग से 29 दिसंबर 2020 को विज्ञापन जारी किया था। 564 पदों के सापेक्ष 73792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
Post a Comment