बीएड के कॉलेजो द्वारा अपनी बीएड की सीटों का ब्यौरा न देने के चलते करीब 200 कालेजों को जेईई बीएड के काऊंसिलिंग में भाग लेने पर संशय उत्पन्न , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बीएड के कॉलेजो  द्वारा अपनी बीएड की सीटों का ब्यौरा न देने के चलते करीब 200 कालेजों को जेईई बीएड के काऊंसिलिंग में भाग लेने पर संशय उत्पन्न , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




कालेजों द्वारा अपनी बीएड की सीटों का ब्यौरा न देने के चलते करीब 200 कालेजों को जेईई बीएड के काऊंसिलिंग में भाग लेने पर संशय उत्पन्न हो गया है। कोआर्डिनेटर नवीन खरे का कहना है कि 23 मई की देर रात तक उनका ब्यौरा नहीं आया तो अब उन्हें चार चरणों के काऊंसिलिंग में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा और इन सभी कालेजों की सीटों को शून्य घोषित कर दिया जाएगा।

लविवि को इस वर्ष जेईई बीएड कराने के लिए जिम्मा सौंपा गया था। इस परीक्षा के लिए प्रो.नवीन खरे को कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। बताया जाता है कि अभी तक करीब 200 कालेजों ने ब्यौरा नहीं भेजा है, जिसके चलते अब इन पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। प्रो.खरे का कहना है कि 23 मई की देर रात तक 200 कालेजों का ब्यौरा नहीं मिल पाया है, जिसके चलते अब इन कालेजों की सीटों की संख्या को शून्य घोषित कर दिया जाएगा।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post