एसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सीबीआई ने की पहली बड़ी कार्रवाई , सीबीआई ने केस में 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए देश के अलग-अलग शहरों में कई ठिकानों पर मारे छापे , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सीबीआई ने की पहली बड़ी कार्रवाई , सीबीआई ने केस में 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए देश के अलग-अलग शहरों में कई ठिकानों पर मारे छापे , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  




एसएससी परीक्षा मे गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने बुधवार को इस केस में 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए देश के अलग-अलग शहरों में कई ठिकानों पर छापे भी मारे। सीबीआई के अनुसार देर रात तक छापेमारी जारी थी और इसमें जांच एजेंसी को कई अहम सुराग भी मिले है। सीबीआई ने एक निजी कंपनी के कंटेंट हेड संत प्रसाद गुप्ता सहित 7 छात्रों और निजी कंपनी के 9 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई ने कहा कि इनके एसएससी कर्मियों से मिलीभगत की भी जांच की जा रही है। इन सब के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किये गये हैं।

सीबीआई के अनुसार एसएससी की अगस्त 2017 परीक्षा में ग्रैजुएट लेवल परीक्षा में पेपर लीक की शिकायतें मिली थीं। ऑनलाइन परीक्ष में निजी कंपनी ने सेटिंग कर नेटवर्क की मदद से परीक्षा के पेपर लीक किए। ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए नोएडा स्थित कंपनी को तकनीकी पक्ष का जिम्मा एसएससी की ओर से दिया गया था। आरोप है कि इसी कंपनी ने स्टूडेंट के साथ मिलकर उन्हें ऐसे कंप्यूटर दिए जिसका नेटवक कहीं बाहर से जुड़ा था। बुधवार को दिल्ली, नोएडा, चेन्नै, शिमला, जयपुर और पटना में छापेमारी की गई।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post