अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, समाज कल्याण विभाग के ग्राम विकास अधिकारी के 362 तथा इसी विभाग में पर्यवेक्षक के 64 पदों पर भर्ती के लिए इसी सप्ताह निकाला जायेगा विज्ञापन , परीक्षा हो सकती है ऑफलाइन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा  ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, समाज कल्याण विभाग के ग्राम विकास अधिकारी के 362 तथा इसी विभाग में पर्यवेक्षक के 64 पदों पर भर्ती के लिए इसी सप्ताह निकाला जायेगा विज्ञापन , परीक्षा हो सकती है ऑफलाइन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसी माह 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। माह के अंत तक इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने पर सहमति बनी है। यह पहली परीक्षा होगी जिसे ऑनलाइन कराने की तैयारी है।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सदस्यों के साथ बैठक में नए पदों पर भर्ती के लिए इसी माह विज्ञापन निकालने पर आम सहमति बनाई गई है।

इसके अलावा बैठक में तय पाया गया कि ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, समाज कल्याण विभाग के ग्राम विकास अधिकारी के 362 तथा इसी विभाग में पर्यवेक्षक के 64 पदों पर भर्ती के लिए भी शीघ्र विज्ञापन निकाला जाएगा। सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए बहुत जल्द एक साफ्टवेयर तैयार कराया जाएगा। इसलिए विज्ञापन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों परीक्षाओं का जिक्र किया जाएगा। अगर ऑनलाइन परीक्षा नहीं हो पाती है तो ऑफलाइन होगी।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post