सपा सरकार के समय यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. और सहकारिता विभाग से जुड़ी अन्य संस्थाओं में हुईं भर्तियों की होगी एसआईटी जांच , 1000 से अधिक पदों पर हुई भर्ती आएँगी जांच के दायरे में , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 सपा सरकार के समय यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. और सहकारिता विभाग से जुड़ी अन्य संस्थाओं में हुईं भर्तियों की होगी एसआईटी जांच , 1000 से अधिक पदों पर हुई भर्ती आएँगी जांच के दायरे में , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




सपा सरकार के समय यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. और सहकारिता विभाग से जुड़ी अन्य संस्थाओं में हुईं भर्तियों की एसआईटी जांच होगी। सरकार ने इसकी एसआईटी जांच कराने का फैसला किया हैं। भर्तियों में हुई जांच की जद में सहकारिता में भर्ती करने वाली सेवा मंडल के अधिकारियों के साथ कोआपरेटिव बैंक के बड़े अफसर आएंगे। 1000 से अधिक पदों पर हुई भर्ती जांच के दायरे में आएगी।

सरकार द्वारा एसआईटी जांच का फैसला लेने की पुष्टि एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 से 2017 के बीच अखिलेश यादव सरकार के समय कोआपरेटिव बैंक में मनमाने तरीके से भर्तियां करने की शिकायतें की गई हैं। चयन प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रक्रिया रोक नए सिरे से आवेदन लिए गए थे। योग्यता घटाई गई थी। चहेतों को नौकरी बांटी गई थी। इस मामले में कुछ आवेदकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद कम योग्यता वालों को नौकरी दी गई थी।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post