यूपी लोक सेवा आयोग के सात सदस्यों के लिए चयन प्रक्रिया हुई शुरू , पहली बार लिए जायेंगे ऑनलाइन आवेदन , 25 अप्रैल से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग के सात सदस्यों के लिए चयन प्रक्रिया हुई शुरू , पहली बार लिए जायेंगे ऑनलाइन आवेदन , 25 अप्रैल से शुरू होंगे  ऑनलाइन आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



लोक सेवा आयोग के आठ में से सात सदस्यों का कार्यकाल जून से लेकर अक्तूबर के बीच पूरा हो जाएगा। शासन ने रिक्त होने वाले इन सातों पदों के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस पद के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से प्रारंभ होकर 25 मई तक चलेगा।नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक त्रिवेदी की ओर से इस आशय की सूचना जारी की गई है। 

ऑनलाइन आवेदन नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की वेबसाइट के साथ ही एनआईसी की ‘परीक्षा’ वेबसाइट पर किए जा सकेंगे। अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दशा में 25 मई के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप और इस पद की सेवा-शर्तों सहित विज्ञापन का विस्तृत विवरण इन्हीं दोनों वेबसाइट पर दिया जाएगा। नियमों के मुताबिक सदस्य का कार्यकाल छह वर्ष या 62 वर्ष की आयु, इनमें से जो पहले हो, तक के लिए होता है।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                           
Previous Post Next Post