बीएड की राज्य प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को इस बार ज्यादा चुकानी पड़ेगी काउंसलिंग फीस , अब 500 की जगह 750 रूपये देने होंगे अभ्यर्थियों को , बीएड की आंसर शीट इसी सप्ताह होगी जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बीएड की राज्य  प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को इस बार ज्यादा चुकानी पड़ेगी काउंसलिंग फीस , अब 500 की जगह 750 रूपये देने होंगे अभ्यर्थियों को , बीएड की आंसर शीट इसी सप्ताह होगी जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




इस बार बीएड की राज्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग फीस ज्यादा चुकानी पड़ेगी। लखनऊ विवि प्रशासन ने 50 प्रतिशत फीस की बढ़ोत्तरी कर दी है। अब अभ्यर्थियों को 750 रुपये देने होंगे जबकि पहले 500 रुपये शुल्क लिया जाता था। बीएड के राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. नवीन खरे ने बताया कि जीएसटी के कारण बढ़े खर्चों को देखते हुए फीस में बढ़ोत्तरी की गई थी। इसीलिए काउंसलिंग फीस भी बढ़ाई जा रही है। 

आंसर-की इसी सप्ताह :
 प्रो. खरे ने बताया कि आपत्तियों की समीक्षा के बाद इसी सप्ताह आंसर-की जारी कर दी जाएगी। वहीं, 10 मई तक इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                           
Previous Post Next Post