UPSSSC Lekhpal Bharti :: प्रयागराज जिले में लेखपाल भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम जारी , जाने कब मिलेंगे नियुक्ति पत्र
मंडल के नव चयनित पांच लेखपालों को बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र देंगे। वहीं, शेष 224 को मंडल और जिला स्तर पर समारोह आयोजित कर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से लेखपालों की भर्ती की गई थी लेकिन कुछ लोगों ने इसके विरोध में याचिका दाखिल कर रखी थी। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर ने बताया कि सोमवार को न्यायालय का फैसला चयनित लेखपालों के पक्ष में आया। इसी क्रम में शासन की ओर से बुधवार को लखनऊ में समारोह आयोजित कर हर मंडल के पांच-पांच लेखपालों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की गई है।
इसे लेकर राजस्व परिषद के सचिव की ओर से सोमवार को सभी मंडलायुक्त को पत्र जारी करके समारोह में शामिल होने वाले पांच लेखपालों का विवरण मांगा गया है। इन्हें बुधवार को सुबह नौ बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचना है। मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज ने बताया कि लखनऊ में नियुक्ति पत्र पाने वाले चयनित के नाम भेज दिए गए हैं।
1031 को मिलेगा पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान का लाभ
पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के अंतर्गत जिले में 1031 पात्रों को लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत 1469 आवेदन हैं। इनमें से 1031 को योजना का लाभ देने का आदेश हो गया है। इसी के साथ शासन स्तर पर 2.06 करोड़ भी जारी कर दिए गए हैं। सीडीओ ने सोमवार को यह जानकारी दी। ब्यूरो राशन कार्ड के लिए दिव्यांगों का प्रदर्शन
राशन कार्ड नहीं बनाने के विरोध में दिव्यांगों ने सोमवार को लूकरगंज स्थित जिलापूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अगुवाई कर रहे लवलेश सिंह का कहना था कि पिछले वर्ष जून में ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। लेकिन अब तक कार्ड नहीं बने। एक महिला 24 साल से अंत्योदय कार्ड के लिए प्रयासरत हैं लेकिन नहीं बना।
CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP
Post a Comment