Lekhpal Bharti :: लेखपाल भर्ती में सफल अभ्यर्थियो की नियुक्ति पर लगी रोक हटी , जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र , लखनऊ जिले का कार्यक्रम

 Lekhpal Bharti :: लेखपाल भर्ती में सफल अभ्यर्थियो की नियुक्ति पर लगी रोक हटी , जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र , लखनऊ जिले का कार्यक्रम 


परिषदादेश संख्या 300 /4 -34 ए / 17 ( 1 ) दिनांक 16.01.2024 द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से प्राप्त संस्तुतियों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों में से जनपद लखनऊ को आवंटित नवचयनित लेखपालों का तहसील आवंटन कार्यालय ज्ञाप 522/सात-भूलेख/लेखपाल भर्ती - नियुक्ति / 2023 2024 दिनांक 02.02.2024 द्वारा जनपद की तहसील सदर, मोहनलालगंज, सरोजीनगर, मलिहाबाद व बक्शी का तालाब में किया गया चयनित समस्त लेखपालों को दिनॉक 10.07.2024 को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना है ।

अतः सभी नवचयनित लेखपाल पूर्व में बताये गये ड्रेस कोड के अनुसार जिलाधिकारी, कार्यालय (कलेक्ट्रेट, लखनऊ) में दिनांक 10.07.2024 को प्रातः 8 बजे उपस्थित होंगे, जहाँ से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा ।


प्रतिलिपिः- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।

1. आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, अनुभाग - 4, लखनऊ ।

2. आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ ।

3. जिलाधिकारी, महोदय, लखनऊ।

(डा० शुभी सिंह) अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)

लखनऊ ।


4. उपजिलाधिकारी, सदर, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बक्शी का तालाब को दिनॉक 10. 07.2024 को प्रातः 7 बजे अपनी तहसील के नवचयनित लेखपालों के नियुक्ति पत्र सहित, जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट, लखनऊ) में उपस्थित होने हेतु ।


5. तहसीलदार, सदर, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बक्शी का तालाब को दिनॉक 10.07. 2024 को प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट, लखनऊ में उपस्थित होकर अपनी तहसील के नवचयनित लेखपालों को सुव्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने व पुनः कलेक्ट्रेट, लखनऊ वापस लाने हेतु ।


अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)

लखनऊ ।

CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post