SBI Clerk Notification 2023: क्लर्क के 8283 पदों के लिए आवेदन आज से करें

SBI Clerk Notification 2023: क्लर्क के 8283 पदों के लिए आवेदन आज से करें



 


 एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 की अधिसूचना जारी हो गईहै। जूनियर एसोसिएट के 8283 पदों के लिए आवेदन 17 नवंबर से शुरू होगा।वेबसाइट sbi. co. in पर आवेदन सात दिसंबर तक कर सकते हैं।सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी,ईएसएम, डीइएसएम को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है। भर्ती के तहत लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) की 8283 रिक्तियों को भरा जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2024 व मुख्य परीक्षा फरवरी में होगी। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। 

एक घंटे में 100 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा होगी

100 अंकों की वस्तुनिष्ठ ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। यह परीक्षा 1 घंटे की होगी, जिसमें तीन खंड होंगे- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता। प्रीलिम्स को पास करने वालों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा। वहीं, मेंस में सफल होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 17 नवंबर 2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 7 दिसंबर 2023

प्रीलिम्स एडमिट कार्ड - 27 दिसंबर 2023 से डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रीलिम्स एग्जाम डेट - जनवरी 2024

मेन एग्जाम - फरवरी 2024 ( एडमिट कार्ड 15 फरवरी से)

आयु सीमा

20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post