IFFCO : इफको में कृषि स्नातक ट्रेनी के पद पर वैकेंसी, यहां जानें कैसे और कब करें अप्लाई

 IFFCO : इफको में कृषि स्नातक ट्रेनी के पद पर वैकेंसी, यहां जानें कैसे और कब करें अप्लाई

 

IFFCO Recruitment: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड को कृषि स्नातक ट्रेनी की तलाश है। इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने एजीटी के पद के लिए उम्मीदवारों से -आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चूकी है। कृषि स्नातक ट्रेनी पद के इच्छुक कैंडिडेट्स 7 अक्टूबर तक इफको की आधिकारिक वेबसाइट और भर्ती पोर्टल https://agt.iffco.in/ पर जाकर -आवेदन कर सकते हैं।

 IFFCO Trainee Recruitment 2022 : इफको में ट्रेनी पदों पर नौकरियां, 70 हजार  तक मिलेगी सैलरी - iffco trainee recruitment 2022 for agriculture graduate trainee  trainee legal and trainee accounts posts – News18 हिंदी

आयु सीमा - इस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 अगस्त, 2023 तक 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ट्रेनिंग पीरियड / स्टाइपेंड - भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड में एजीटी के पद के लिए ट्रेनिंग पीरियड एक साल के लिए मान्य होगा, जिसके दौरान लगभग रु. 33,300 /- प्रति माह स्टाइपेंड निर्धारित किया गया है। वहीं, ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर चयनित उमीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा | शैक्षिक योग्यता- ग्रेजुएट ट्रेनी (एजीटी) के पद के लिए योग्य उमीदवार के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से चार वर्षीय बी.एससी. (कृषि) पूर्णकालिक नियमित डिग्री होनी चाहिए। वहीं, वे उम्मीदवार जिनके अंतिम सेमेस्टर के नतीजे नवंबर 2023 तक आने की उम्मीद है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम 60% अंकों (सामान्य / ओबीसी ) और 55% अंकों (एससी/एसटी) के साथ उम्मीदवार एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट होने चाहिए।

 

कैसे करें अप्लाई? 1- भर्ती पोर्टल https://agt.iffco.in/ पर जाएं 2- रजिस्टर पर क्लिक करें 3- डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें 4- अब रजिस्टर्ड ईमेल, फोन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 5- एप्लीकेशन फॉर्म भरें 6- जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें 7- सबमिट पर क्लिक करें -8- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें 9- फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें अधिक जानकारी के लिए भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.iffco.in पर जा सकते हैं।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post