लखनऊ विश्वविद्यालय: 12 कॉलेजों ने कौशल डिग्री कोर्स से दूरी बनाई
लखनऊ विश्वविद्यालय: 12 कॉलेजों ने कौशल डिग्री कोर्स से दूरी बनाई
लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध मात्र चार कॉलेजों ने स्किल डिग्री कोर्स शुरू करने की इच्छा जाहिर की है। जबकि एक दर्जन कॉलेजों ने रुचि नहीं दिखाई है। इसके पीछे बड़ा कारण संबद्धता और निरीक्षण के लिए पैनल शुल्क है।
क्रिस्प के माध्यम से एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए एलयू से जुड़े 17 राजकीय व अनुदानित कॉलेजों में स्किल डिग्री कोर्स शुरू करने के लिए शासन द्वारा पत्र जारी किया गया था। एलयू ने 16 कॉलेजों में बीबीए रिटेल, हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स और बीएससी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कोर्स शुरू करने की अनुमति भी प्रदान की। इस फैसले को एकेडमिक काउंसिल व कार्य परिषद की मंजूरी भी मिल गई थी। जिसके बाद कॉलेजों को शुक्रवार तक संबद्धता के लिए आवेदन करना था लेकिन मात्र चार कॉलेजों ने ही आवेदन किया है। इसमें तीन राजकीय और एक निजी कॉलेज शामिल है। जबकि केकेसी, शिया पीजी कॉलेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय, कालीचरण पीजी कॉलेज, करामत और आईटी कॉलेज जैसे शहर के प्रमुख कॉलेजों ने कोर्स शुरू करने से हाथ पीछे खींच लिए।
संबद्धता के लिए सुभाष चंद्र बोस महिला पीजी कॉलेज और गोयल इंस्टीट्यूट ने बीबीए रिटेल जबकि डीडीयू गर्ल्स और दीन दयाल ने भी संबद्धता के लिए आवेदन किया है। सार्क देशों के साथ संबंध बढ़ाएगा एलयू एलयू ने सार्क देशों के साथ मजबूत शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधों को बढ़ावा देने की तैयारी कर ली है, जिसमें छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम, ट्विनिंग, दोहरी और संयुक्त डिग्री, अनुसंधान, संयुक्त -सम्मेलन और सेमिनार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल है। संबद्धता शुल्क की वजह से हाथ खींचे प्राचार्यों का कहना है कि एलयू की ओर से राजकीय कॉलेजों को छोड़कर अन्य सभी कॉलेजों से संबद्धता शुल्क एक लाख रुपए और निरीक्षण के लिए 30 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया था । इतने पैसे जमा करने में वित्त पोषित कॉलेज सक्षम नहीं हैं।
केकेसी, शिया, नवयुग, कालीचरण और आईटी कॉलेज ने पीछे खींचे हाथ तीन राजकीय व एक निजी कॉलेज ने कोर्स शुरू करने के लिए मांगी संबद्धता'
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment
0 Comments