UPPSC : पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की खत्म हुई अनिवार्यता, योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट का फैसला

 

UPPSC : पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की खत्म हुई अनिवार्यता, योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट का फैसला

inquiry begins after suspension of officers in land scam up yogi adityanath  government - जमीन घोटाले में अफसरों को सस्‍पेंड करने के बाद जांच शुरू,  मुरादाबाद में चहेतों को बेच दी थी

 


UPPSC PCS Optional Subject : राज्य सरकार ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके स्थान पर उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए समान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़ दिए गए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके लिए कार्मिक विभाग के प्रस्ताव सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा व परीक्षा योजना पाठ्यक्रम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। इसके बाद स्केलिंग को लेकर काफी समय से चला आ रहा विवाद खत्म हो जाएगा।
थी।
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता । मुख्य परीक्षा में विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मानविकी विषय के अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक मिल जाते थे, फिर स्केलिंग के नाम पर अंक घटाए - बढ़ाए जाने से किसी को फायदा तो किसी को नुकसान उठाना पड़ता। पीसीएस-2018 में स्केलिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था।



स्केलिंग के चलते ही यूपी में दूसरे राज्यों के तमाम अभ्यर्थियों का चयन होने की शिकायतें भी आ रही थीं। इसलिए पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाए जाने मांग तेज हुई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वैकल्पिक विषय हटाने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसके आधार पर इसे कैबिनेट से मंजूर कराया गया है।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post