IAF Agniveer Recruitment : वायुसेना अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता व आवेदन समेत खास बातें

 

IAF Agniveer Recruitment : वायुसेना अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता व आवेदन समेत खास बातें

 

IAF Agniveer Recruitment 2022-2023: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों (अग्निवीरवायु) की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी। ये भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 23 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की यह दूसरी बार भर्ती निकली है। 

 

IAF Agniveer Recruitment 2022 2023: casb Indian Air Force Agniveervayu  registration date exam date released - IAF Agniveer Recruitment 2022: वायुसेना  अग्निवीर की नई भर्ती का ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे

शैक्षणिक योग्यता
क. साइंस विषयों के लिए

- आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
या 
50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक 
या 
फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स। 

ख. साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए
किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

आयु सीमा 
अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच हुआ हो।  

 

 

आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। 

पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। वे सीना 5 सेमी फुला सके।


चयन प्रक्रिया 
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:
- ऑनलाइन टेस्ट।
- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
- मेडिकल टेस्ट।

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भर्ती की अन्य खास बातें
- वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा।
- अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे।
- सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे।
- अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी। 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post