UP Police Constable Bharti 2022 : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछा, ट्रेन में परिचित दिखने पर आप क्या करेंगे, जानें जवाब

UP Police Constable Bharti 2022 : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछा, ट्रेन में परिचित दिखने पर आप क्या करेंगे, जानें जवाब

 

 UP Police Constable Bharti 2022 : यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इसमें 20 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार किए बैगर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। लिखित परीक्षा में 10वीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। तैयारी के लिए आपको पिछले सालों के प्रश्नों पर भी गौर कर लेना चाहिए।  

 Police Officer Stand at the Question Mark. Male Guard Stock Illustration -  Illustration of question, career: 157994043

पिछले सालों के कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं - 

प्रश्न-1 : ट्रेन में अचानक एक पुराने परिचित पर नजर पड़ने पर क्या करेंगे?
क. नजरें चुरा लेंगे। 
ख. आगे बढ़कर हाथ मिलाएंगे।
ग. उसके हाथ बढ़ाने की प्रतीक्षा करेंगे। 
घ.  इनमें से कोई नहीं। 
उत्तर- ख. आगे बढ़कर हाथ मिलाएंगे।
 
प्रश्न-2 : कल से पहले का दिन शुक्रवार था, कल के बाद का दिन बताएं। 
क. बुधवार
ख. रविवार
ग. मंगलवार
घ. सोमवार
उत्तर- ग. मंगलवार 

 

प्रश्न-3 भरसक प्रयासों को वाबजूद अगर सफलता न मिले तो यह समझा जाता है कि-
क. भाग्य में ऐसा ही लिखा था
ख. बाहरी की मदद नहीं मिल पाई
ग. असफलता ही सफलता की सीढ़ी है
घ. प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी
उत्तर- घ. प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी

प्रश्न-4 50 रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ? 
क. आरबीआई गवर्नर
ख. प्रधानमंत्री
ग. राष्ट्रपति
घ. वित्त मंत्री
उत्तर- क. आरबीआई गवर्नर 

 

प्रश्न 5. देश में मुद्रा की आपूर्ति को कौन नियंत्रित करता है - 
क. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
ख. एसबीआई
ग. व्यापारिक बैंक
घ. राष्ट्रीय आवास बैंक
उत्तर - भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)

प्रश्न-6 रेफ्रिजरेटर में कौन सा गैस द्रव इस्तेमाल किया जाता है?
क. अमोनिया
ख. कार्बन डाइऑक्साइड
ग. क्लोरीन
घ. हाइड्रोजन
उत्तर- क. अमोनिया 

 प्रश्न-7 इनमें से किस स्थान पर कुंभ मेला नहीं होता?
क. उज्जैन
ख. प्रयागराज
ग. हरिद्वार
घ. वाराणसी
उत्तर- घ. वाराणसी

Post a Comment

Previous Post Next Post