डेली करंट अफेयर्स :: 10 अक्टूबर 2018 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न , क्लिक करे और पढ़े

डेली करंट अफेयर्स :: 10 अक्टूबर 2018 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न , क्लिक करे और पढ़े 





•    रायबरेली के पास इस रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी - न्यू फरक्का एक्सप्रेस

•    हाल ही में इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का चीफ नियुक्त किया गया है – जनरल असीम मुनीर

•    भारतीय वायुसेना द्वारा लॉन्च की गई मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन का नाम है – मेड-वॉच

•    वह कम्पनी जिसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) गुड प्रैक्टिस अवार्ड प्रदान किया गया – ESIC

•    वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने युवा ओलिंपिक, 2018 में लड़कियों के 44 किलोग्राम वर्ग में जुडो में रजत पदक जीता – तबाबी देवी

•    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के इस वरिष्ठ पत्रकार की गुमशुदगी पर चिंता जताई है – जमाल खशोज्जी

•    वह वैश्विक संस्था जिसकी रिपोर्ट के अनुसार कोका कोला, पेप्सिको और नेस्ले विश्व भर में सबसे अधिक प्लास्टिक कचरा फैलाती हैं – ग्रीनपीस

•    आईपीसीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि ग्रीन हाउस गैसों के मौजूदा उत्सर्जन स्तर को देखते हुए 2030  तक दुनिया का तापमान कितना बढ़ जाएगा – 1.5 डिग्री

•    सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक घंटे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या है – 17

•    इन्होने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिका की राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया – निक्की हेली


नौकरियों से सम्बन्धित सही, सटीक व विश्वशनीय जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी आधिकारिक एप    
प्ले स्टोर से भी Govtjobtsup सर्च करके कर सकते हैं डाउनलोड


Previous Post Next Post