BPSC TRE 3.0 :: 16 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा की आयोग ने निरस्त , नयी तिथि का ऐलान जल्द , पढ़े पूरी खबर



 बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 16 मार्च को होने वाली तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा दूसरी पाली में होनी थी। हालांकि 15 मार्च को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका

प्रवेश पत्र सात मार्च को जारी कर दिया जाएगा। इधर 16 मार्च को स्थगित की

गई परीक्षा बाद में होगी। इसकी जानकारी आयोग की ओर से जल्द दी

जाएगी। ऐसी उम्मीद है कि माध्यमिक

और उच्च माध्यमिक की परीक्षा अब होली के बाद ही संभव है। जानकारों की मानें तो इतनी जल्दी परीक्षा होने से कई तरह की दिक्कतें होती हैं। परीक्षा केन्द्र नहीं मिलने से लेकर प्रश्न भी सेट नहीं हो पाता है। प्रत्येक विषयों के प्रश्नों को सेट करने में विषय विशेषज्ञों को समय नहीं लगता है।


15 मार्च को तीसरे चरण की इन विषयों की परीक्षाएं होंगी

| पहली पाली 9.30 बजे से 12.30 बजे विषय गणित-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू (शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6-8 के लिए सभी ) दूसरी पाली, 2.30 बजे से 5 बजे : सामान्य, उर्दू, एवं बांग्ला ( शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग : एक से पांच के सभी विषयों के लिए) व अनुसूचित जाति एवं कल्याण विभाग (एक से 5वीं कक्षा )

1 Comments

  1. Sirf chutiya bana rahe ho fake news deke Jo bhi likhana hai sahi sahi likho ye faltu ka ghuma ghuma ke batane ka kya matlab

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post