69000 Shikshak Bharti ::नियुक्ति की मांग को लेकर सीएम आवास घेरने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका


 


 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव का प्रयास किया।

रविवार को बड़ी संख्या में पुलिस ने अभ्यर्थियों को गोल्फ क्लब चौराहे पर

रोक लिया, इस पर अभ्यर्थी वहीं सड़क पर धरने में बैठ गए। धरने को लेकर अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच नोकझोंक - झड़प हुई।


अभ्यर्थियों का कहना था कि इसमें कुछ महिला, पुरुष अभ्यर्थियों को चोट भी

आई। बाद में पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को बस से वापिस इको गार्डन भेज दिया। वहीं, अभ्यर्थियों के दूसरे गुट ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास का भी घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह और विभाग के अधिकारियों ने बीते दिनों बैठक में जो वादे किए थे, उसके मुताबिक कोर्ट में पक्ष नहीं रख रहे हैं। अभ्यर्थी चाहते हैं कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से कराई जाए। वहीं, धनंजय गुप्ता ने कहा कि अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात होने और उनके निर्देश से ही पूरे मामले का सही निस्तारण होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post