UPPSC PCS 2022: अफसरी के लिए यूपी से बिहार तक दौड़ते रहे बेरोजगार, इस साल परिणाम के आसार नहीं

 

UPPSC PCS 2022: अफसरी के लिए यूपी से बिहार तक दौड़ते रहे बेरोजगार, इस साल परिणाम के आसार नहीं



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 मुख्य परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन दो पालियों में वैकल्पिक विषय की परीक्षा हुई। पिछली मुख्य परीक्षाओं के परिणाम में लगे समय को देखते हुए मुख्य परीक्षा का परिणाम इस साल घोषित होने की उम्मीद कम दिख रही है। खास बात यह कि अफसरी के लिए बेरोजगारों ने 36 घंटे में उत्तर प्रदेश से बिहार तक का चक्कर काटा। 




आयोग ने 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक पीसीएस 2022 मेंस का कार्यक्रम जारी किया था। बीच में 30 सितंबर को एक दिन का गैप था और उसी दिन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा थी। पीसीएस 2022 मेंस के लिए सफल अभ्यर्थियों ने यूपीपीएससी से परीक्षा टालने की मांग की थी। लेकिन आयोग ने नहीं सुनी।

इसके बाद इन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी को ई-मेल भेजकर 30 सितंबर की परीक्षा का सेंटर पटना में देने का अनुरोध किया था। बीपीएससी ने यूपी के अभ्यर्थियों का अनुरोध स्वीकार करते हुए आवेदन करने वाले अधिकतर अभ्यर्थियों का सेंटर पटना में आवंटित कर दिया। लिहाजा 29 सितंबर को दो से पांच बजे की दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी बीपीएससी का प्री देने के लिए विभिन्न ट्रेनों से पटना रवाना हो गए।

कई अभ्यर्थी रात 12 बजे राजधानी ट्रेन में बैठे तो भोर में पांच बजे से पहले पटना में उतर गए। वहां 30 सितंबर को दोपहर 12 से दो बजे तक बीपीएससी की परीक्षा देने के बाद फिर उत्तर प्रदेश वापस लौट आए और शनिवार को वैकल्पिक विषय की परीक्षा में शामिल हो गए। गाजियाबाद केंद्र पर पीसीएस 2022 मेंस दे रहा एक अभ्यर्थी तो बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए प्लेन से पटना पहुंचा था।


फरवरी-मार्च में मेंस के परिणाम की उम्मीद
पीसीएस 2022 मेंस का परिणाम फरवरी या मार्च 2023 तक आने की उम्मीद है। पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा इस साल जनवरी के अंत में हुई थी और परिणाम लगभग छह महीने बाद जुलाई में आया था। उस हिसाब से भी इस साल के बचे हुए तीन महीनों में 2022 मेंस का रिजल्ट आने की उम्मीद कम लग रही है। बता दें कि आयोग ने अभी तक पीसीएस 2021 मेंस का अंतिम परिणाम घोषित नहीं किया जबकि इसका इंटरव्यू हो चुका है। अभ्यर्थियों की मानें तो 2021 का अंतिम परिणाम घोषित न होने से भी देरी होने की आशंका है।


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 


Post a Comment

Previous Post Next Post