यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , सिपाही भर्ती में सेंध लगाने की साजिश की नाकाम , छह गिरफ्तर , ब्लूटूथ से नक़ल कराने की थी तैयारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , सिपाही भर्ती में सेंध लगाने की साजिश की नाकाम , छह गिरफ्तर , ब्लूटूथ से नक़ल कराने की थी तैयारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




41,520 सिपाहियों की सोमवार व मंगलवार को होने वाली भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले रविवार को पुलिस ने ब्लूटुथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गोरखपुर व इलाबाद में तीन-तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने परीक्षा पास कराने के लिए विभिन्न जिलों के कई छात्रों से 5-5 लाख रुपये लिए हैं। इनके पास से लाखों की नकदी, दर्जनों अभ्यर्थियों के परिचय पत्र और ब्लूटुथ डिवाइस बरामद हुए हैं।
इलाहाबाद : पेपर की फोटो बाहर भेजकर सॉल्व कराने की थी साजिश
इलाहाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी और परीक्षा के नोडल इंचार्ज पूर्णेंदू सिंह ने खुफिया जानकारी पर रविवार को फूलचंद्र पटेल, मनीष यादव और अजय यादव को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया। फूलचंद्र गिरोह का सदस्य है जबकि अभ्यर्थी मनीष व अजय उससे डिवाइस लेने आए थे।

फूलचंद्र ने पुलिस को बताया कि छात्रों को एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मुहैया कराई जानी थी। छात्र इसके जरिए परीक्षा हाल से प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर बाहर भेजते। सवालों के जवाब उसी डिवाइस से भेजा जाता। इसके लिए छात्रों से 5-5 लाख रुपये वसूले गए थे। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, दो ब्लुटुथ डिवाइस व डिवाइस बैट्री बरामद हुई है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post