बीएड में दाखिले के लिए तीसरे फेज की सीटें आवंटित , 25 तक जमा होगी फ़ीस , पहले और दूसरे फेज में सीट पाने वालो के पास भी फीस जमा करने का मौका , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बीएड में दाखिले के लिए तीसरे फेज की सीटें आवंटित , 25 तक जमा होगी फ़ीस , पहले और दूसरे फेज में सीट पाने वालो के पास भी फीस जमा करने का मौका , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  



लविवि को मिले बीएड काउंसिलिंग के जिम्मे के तहत तीसरे चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है। तीसरे चरण में कुल 26 हजार 534 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हो गयी हैं, जबकि 494 अभ्यर्थियों को सीटें नहीं मिलीं। वहीं दूसरे तरफ अभ्यर्थियों ने वेबसाइट के नहीं खुलने व फार्म भरने में हो रही दिक्कतों को दूर कराने की भी मांग की है। बीएड समन्वयक एन.के.खरे ने बताया कि तीसरे चरण कीकाउंसिलिंग में 70001 से एक लाख 40 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया, 27 हजार 998 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 27 हजार 28 अभ्यर्थियों ने अपनी पसंद के आप्शन लिखे हैं।

 प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे चरण के बाद भी जिन अभ्यर्थियों को सीटें नहीं अलॉट हुई है, उनको पूल काउंसिलिंग में दोबारा से शामिल होने का मौका दिया जाएगा। समन्वयक एन.के.खरे का कहना है कि तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी जिन अभ्यर्थियों ने फीस नहीं जमा की है, उन्हें तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। उन्हें कॉलेज में जमा की जाने वाली शेष फीस देनी होगी नहीं तो इन सीटों को खाली मान लिया जाएगा। इसके साथ ही रविवार से चौथे राउंड की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस राउंड में एक लाख 40 हजार 1 से अंतिम रैंक तक के कैंडीडेट्स को शामिल होना है। वहीं दूसरी तरफ अभ्यर्थियों का आरोप है कि वेबसाइट नहीं खुल रही हैं तथा फार्म फिल करने में सर्वाधिक दिक्कतें हो रही हैं।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post