एसएससी सीजीएल 2018 में आवेदन करने वालो में इंजीनियर व वकील भी , यूपी बिहार से 644110 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एसएससी सीजीएल  2018 में आवेदन करने वालो में  इंजीनियर व वकील  भी , यूपी बिहार से 644110 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार को प्रवक्ता 2013 इतिहास का परिणाम घोषित कर दिया है लेकिन, अन्य रिजल्ट व समायोजन को लेकर अफसरों की चुप्पी बरकरार है। इसी मुद्दे को लेकर चयनित और प्रतियोगियों ने कार्यालय के सामने बेमियादी आंदोलन शुरू कर दिया है।

चयन बोर्ड कार्यालय के सामने अनशन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि शीर्ष और हाईकोर्ट के निर्देश पर 2009 व 2010 की परीक्षा में अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उनका समायोजन अब तक नहीं किया गया है, जबकि स्पष्ट निर्देश है कि पहले चयनित अभ्यर्थियों को बिना छेड़े नए चयनितों को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाए। यही हाल 2013 के चयनितों का भी है। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने बताया कि प्रतियोगी बुधवार को बोर्ड अध्यक्ष बीरेश कुमार मिलकर समस्याएं रखेंगे।

सीजीएलई-18 में इंजीनियर व वकील भी आवेदक
एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर होने वाली सीजीएलई (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) 2018 में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार से कुल 644110 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इनमें लगभग एक लाख अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है।आयोग ने अभी सीजीएलई 2018 परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है, जबकि इसके आवेदन जून माह के प्रथम सप्ताह में ही अंतिम रूप से लिए जा चुके हैं।
 इसमें देश भर से 2682547 अभ्यर्थियों के आवेदन हुए हैं। जिनमें आयोग के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जिलों से 430733 और बिहार प्रांत से 213377 यानी कुल 644110 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया है कि अभ्यर्थियों में 459566 पुरुष और 184544 महिला हैं।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   



Previous Post Next Post