डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2018 सत्र के लिए पहले चरण की कॉउंसलिंग में 19 हजार 997 अभ्यर्थियों को मिले कॉलेज , दूसरे चरण की कॉउंसलिंग हुई शुरू , ०6 जुलाई से शुरू होगा सत्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

डीएलएड (पूर्व बीटीसी)  2018 सत्र के लिए पहले चरण की कॉउंसलिंग में 19 हजार 997 अभ्यर्थियों को मिले कॉलेज , दूसरे चरण की कॉउंसलिंग हुई शुरू , ०6 जुलाई से शुरू होगा सत्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





डीएलएड (पहले बीटीसी) 2018 सत्र के लिए मंगलवार को पहले चरण में अभ्यर्थियों को कालेज आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 19 हजार 997 अभ्यर्थियों को कालेज दिए गए हैं, जबकि 3918 के आवेदन निरस्त हो गए हैं। नया सत्र प्रदेश भर में एक साथ छह जुलाई से शुरू हो रहा है।

डीएलएड में प्रवेश के लिए बीते 11 मई से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। वेबसाइट में गड़बड़ी होने के कारण प्रक्रिया 31 मई तक चली। सूबे के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट व निजी कालेजों के लिए चार लाख तीन हजार 110 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। उसमें से तीन लाख तीन हजार 689 ने अंतिम रूप से आवेदन किया। इनमें 9876 दिव्यांग अभ्यर्थी हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि 14 जून से ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई।

स्टेट रैंक 40 हजार तक के अभ्यर्थियों से 18 जून तक कालेज च्वाइस मांगी गई। इसमें 23915 ने आवेदन किया। उनमें से 19997 को कालेज आवंटित हो गया है, वहीं 3918 के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित हुआ है, वे दस हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान करके आवंटन पत्र का प्रिंट लें और संबंधित कालेज में जाकर प्रवेश ले सकते हैं। यह प्रक्रिया 20 जून से पांच जुलाई तक चलेगी।

दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू :
 डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरे चरण के लिए मंगलवार से ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो गई है। इसमें स्टेट रैंक चालीस हजार एक से एक लाख बीस हजार तक के अभ्यर्थियों को दावेदारी करनी है। साथ ही जिन 3918 अभ्यर्थियों को पहले चरण में कालेज आवंटित नहीं हुआ है वे भी फिर से आवेदन कर सकते हैं। अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव 23 जून को कालेज आवंटित करेंगी।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   



Previous Post Next Post