18 व 19 जून को होने वाली यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में रहेंगे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त , डीजीपी ने परीक्षा के लिए संबंधित जिलों के एसएसपी/एसपी को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए , 22 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 18 व 19 जून को होने वाली यूपी पुलिस सिपाही भर्ती  में रहेंगे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त  , डीजीपी ने  परीक्षा के लिए संबंधित जिलों के एसएसपी/एसपी को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए , 22 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल ,क्लिक करे और पढ़े पूरी  खबर 




आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) व आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे। डीजीपी ओपी सिंह ने 18 व 19 जून को प्रदेश के 56 जिलों में आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए संबंधित जिलों के एसएसपी/एसपी को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने विशेषकर स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करने व परीक्षा केंद्रों में खास निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके लिए गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखने, परीक्षा केंद्रों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कराए जाने व बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की आवाजाही के दृष्टिगत स्टेशन, बस अड्डों व अन्य स्थानों पर सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि करीब 42 हजार पदों के लिए हो रही परीक्षा में 22 लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post