विश्विद्यालय में पढ़ाने के लिए अब जरुरी नहीं होगा नेट , सरकार ने 2021 से विवि में शिक्षकों की होने वाली सीधी भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव करने का किया फैसला , जुलाई 2021 से विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की होने वाली सीधी भर्ती के लिए अब सिर्फ पीएचडी अनिवार्य होगी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

विश्विद्यालय में पढ़ाने के लिए अब जरुरी नहीं होगा नेट ,  सरकार ने 2021 से विवि में शिक्षकों की होने वाली सीधी भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव करने का किया फैसला ,   जुलाई 2021 से विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की होने वाली सीधी भर्ती के लिए अब सिर्फ पीएचडी अनिवार्य होगी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए अब नेट जरूरी नहीं होगा। सरकार ने 2021 से विवि में शिक्षकों की होने वाली सीधी भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत जुलाई 2021 से विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की होने वाली सीधी भर्ती के लिए अब सिर्फ पीएचडी अनिवार्य होगी। अभी इसके लिए नेशनल एलिजेबिलिटी टेस्ट (नेट) भी जरूरी है। हालांकि शिक्षकों के भर्ती नियमों में यह बदलाव सिर्फ विवि स्तर पर ही किया गया है।

सरकार ने इसके अलावा विवि और कालेजों में शिक्षकों की पदोन्नति के लिए नए नियम भी तय किए हैं। इसके तहत कालेजों में पढ़ा रहे शिक्षक भी अब प्रोफेसर बन सकेंगे। अभी यह पदोन्नति के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर तक ही पहुंच पाते थे। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर तैयार किए गए नए नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के भर्ती नियमों में यह बदलाव गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक कदम है।

तीन सालों में इसकी पूरी तैयारी कर ली जाएगी। इन नए बदलावों के बाद विश्वविद्यालय और कालेजों दोनों में शिक्षकों के भर्ती नियम अलग-अलग हो जाएंगे। अभी तक दोनों के ही नियम एक जैसे थे। नए बदलाव के बाद विवि में जहां सहायक प्राध्यापक के पद पर सीधी भर्ती के लिए नेट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है, उसकी जगह पीएचडी को अनिवार्य बना दिया गया है। वहीं कालेजों में मौजूदा नियमों के तहत सहायक प्राध्यापकों के पद पर होने वाली भर्ती में नेट और पीएचडी दोनों ही योग्यता को बरकरार रखा गया है

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post