रोजगार का मतलब सरकार नौकरी नहीं, बल्कि छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर आय के साधन मुहैया करवाना है :: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

 रोजगार का मतलब सरकार नौकरी नहीं, बल्कि छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर आय के साधन मुहैया करवाना है :: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा



डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि रोजगार का मतलब सरकार नौकरी नहीं, बल्कि छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर आय के साधन मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले किसानों के पास खेती के साथ छोटे-छोटे रोजगार थे, लेकिन अंग्रेजों ने बड़े उद्योग स्थापित किए और किसान उनके नौकर हो गए। प्रधानमंत्री मोदी पहले की तरह छोटे-छोटे रोजगार शुरू करवाने के पक्ष में हैं। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। दिनेश शर्मा शनिवार को ग्राम स्वराज अभियान के समापन के मौके पर आयोजित आजीविका एवं कौशल विकास मेले में बोल रहे थे। 

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मेले में डिप्टी सीएम ने स्वयं सहायता समूहों को रीवॉल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश निधि का 24.60 करोड़ रुपये का चेक और बैंकों द्वारा 610 समूहों के लिए स्वीकृत 6.10 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इसके अलावा स्किल फेस्ट प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्रों में पहले और दूसरे स्थान पर रहे अभ्यर्थियों को 51 और 21 हजार के चेक दिए। स्वयं सहायता समूहों की मदद करने वाले बैंकों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान भाजपा सांसद कौशल किशोर भी मौजूद रहे। 

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   




Previous Post Next Post