केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जारी की 2017 सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की अंकतालिका , 55.60 % अंक हासिल कर के ही टॉपर बने दुरीशेट्टी अनुदीप , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)  ने जारी की 2017 सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की अंकतालिका , 55.60 % अंक हासिल कर के ही टॉपर बने   दुरीशेट्टी अनुदीप  , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2017 की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की अंकतालिका जारी कर दी गई है। सिविल सेवा परीक्षा के कठिनाई स्तर के चलते टॉपर दुरीशेट्टी अनुदीप को महज 55.60 प्रतिशत अंक ही हासिल हुए हैं। 

भारतीय राजस्व सेवा के अफसर 28 वर्षीय अनुदीप ने 2,025 अंकों में से कुल 1,126 अंक हासिल किए हैं। इसमें लिखित परीक्षा में उन्हें 950 और साक्षात्कार में 176 अंक मिले हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्य परीक्षा कुल 1,750 अंक की और इंटरव्यू 275 अंक का होता है। इसी तरह सिविल सेवा परीक्षा में दूसरे स्थान पर आने वाली अनु कुमारी को 55.50 फीसद (1,124) अंक ही मिले हैं। 

उन्हें लिखित परीक्षा में 937 और इंटरव्यू में 187 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर आने वाले सचिन गुप्ता को 55.40 फीसद (लिखित में 946 व इंटरव्यू में 176) अंक मिले हैं। वहीं चयन सूची में सबसे आखिरी स्थान पाने वाले यानी 990वीं रैंक वाली हिमांक्षी भारद्वाज को 40.98 फीसद (कुल 830) अंक मिले हैं। 1उन्हें लिखित परीक्षा में 687 और इंटरव्यू में 143 अंक मिले हैं।

 इसी तरह वर्ष 2016 की टॉपर नंदिनी केआर ने भी महज 55.3 फीसद (1,120) अंक ही हासिल किए थे।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   



Previous Post Next Post