यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 भर्ती का हुआ पीसीएस 2016 वाला हाल , दोनों भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों का विवाद सुप्रीम कोर्ट में , पीसीएस 2016 की तरह पीसीएस 2017 भर्ती के लम्बा लटकने के आसार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 भर्ती का हुआ पीसीएस 2016 वाला हाल , दोनों भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों का विवाद सुप्रीम कोर्ट में  , पीसीएस 2016 की तरह पीसीएस 2017 भर्ती के लम्बा लटकने के आसार , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 भर्ती का हाल भी पीसीएस 2016 की तरह हो गया है। दोनों भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों का विवाद सुप्रीम कोर्ट में है। पीसीएस 2016 की मुख्य परीक्षा हो चुकी है जबकि पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित है। इन दोनों परीक्षाओं का अंतिम परिणाम सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमों के अंतिम फैसले के अधीन होगा। इस कारण पीसीएस 2016 की तरह पीसीएस 2017 भर्ती के लंबा लटकने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

पीसीएस 2016 में डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी को मिलाकर 633 पद हैं जबकि पीसीएस 2017 में डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत विभिन्न श्रेणी के 677 पद शामिल हैं। स्पष्ट हैं कि प्रशासनिक सेवा की राज्य की इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के 1310 पदों का अंतिम चयन कानूनी विवाद में पड़ गया है। इसका खामियाजा इन दोनों भर्तियों में शामिल अभ्यर्थियों को भुगतना होगा। अड़चन नहीं आती तो पीसीएस 2016 की चयन प्रक्रिया अब तक पूरी हो चुकी होती।

एक साल बाद नहीं घोषित हो सका परिणाम
प्रतियोगी छात्रों की याचिका पर हाईकोर्ट ने पीसीएस 2016 प्री में पूछे गए चार प्रश्नों को हटा और एक प्रश्न के उत्तर के दो विकल्पों को सही मानते हुए नौ दिसंबर 2016 को पीसीएस 2016 प्री का परिणाम संशोधित करने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ आयोग की ओर से सुप्रीम कोर्ट में की गई विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर सुप्रीम कोर्ट ने परिणाम संशोधन संबंधी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। 

इसके बाद आयोग में मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ लेकिन एक साल से अधिक हो गए आयोग अब तक मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सका है। पहले मई में परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि परिणाम जून तक घोषित हो सकेगा। जैसे आसार हैं, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा का हस्र भी कुछ इसी तरह से होगा। पीसीएस 2017 प्री के गलत प्रश्नों के विवाद में हाईकोर्ट ने तीस मार्च 2018 को परिणाम संशोधित कर फिर से जारी करने के आदेश दिए थे। आयोग ने इस आदेश के खिलाफ एक मई 2018 को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की। 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने परिणाम संशोधन संबंधी हाईकोर्ट के आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर दिया।


पीसीएस 2016 परीक्षा एक नजर में
कुल पद-633
पीसीएस प्री 2016- 20 मार्च 2016
कुल आवेदक-436413
परीक्षा में शामिल हुए-250696
पीसीएस प्री का परिणाम- 27 मई 2016
मुख्य परीक्षा के लिए सफल-14615
मुख्य परीक्षा-बीस सितंबर से पांच अक्तूबर 2016
मुख्य परीक्षा में शामिल हुए-12897


पीसीएस 2017 परीक्षा एक नजर में
कुल पद-677
पीसीएस प्री 2017- 24 सितंबर 2017
कुल आवेदक-455297
परीक्षा में शामिल हुए-246654
पीसीएस प्री का परिणाम- 19 जनवरी 2018
मुख्य परीक्षा के लिए सफल-14032
मुख्य परीक्षा- जुलाई 2018 में प्रस्तावित

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post