महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स :: दिनांक 10 मई 2018 :: क्लिक करे और पढ़े

महत्वपूर्ण  करंट अफेयर्स :: दिनांक 10 मई 2018 :: क्लिक करे और पढ़े 





1. फोर्ब्स सूची में नरेंद्र मोदी वैश्विक स्तर पर 75 सबसेशक्तिशाली लोगों में 9 वें स्थान पर
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की 2018 सूची में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं, जबकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शीर्ष पर हैं, तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी एकमात्र भारतीय व्यवसायी हैं जो टॉप 75 सूची में शामिल हैं।
  • मोदी 9वें स्थान पर और 32वें स्थान पर अंबानी, फोर्ब्स वर्ल्ड की सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में केवल दो भारतीय हैं।
  • शी जिनपिंग रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जगह पहली बार सूची में सबसे ऊपर है, , जो चार वर्षों तक दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति रहने के बाद अब दूसरे स्थान पर आ गये है।
2. उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु ने विश् विरासतशहर पुराने ग्‍वाटेमाला का दौरा किया
उपराष्‍ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडु ने 1979 में यूनेस्‍को द्वारा पुराने ग्‍वाटेमाला शहर को विश्‍व विरासत शहर घोषित किये जाने के बाद से इसकी समृद्ध विरासत के प्रबंधन के बारे में जानकारी लेने के लिए 08 मई, 2018 को ऐतिहासिक एंटीगुआ (पुराना) ग्‍वाटेमाला शहर का दौरा किया।
  • 1524 में स्‍पेन के शासकों के ग्‍वाटेमाला पर आक्रमण के बाद से एंटीगुआ ग्‍वाटेमाला उनकी तीसरी राजधानी थी।
  • पहली दो राजधानियां क्रमश: स्‍थानीय योद्धाओं के विरोध और प्राकृतिक आपदाओं के कारण 1541 तक वीरान हो गईं थीं।
  • ग्‍वाटेमाला में 1565 से कई भूकंप आये और 1773 में सांता मार्ता भूकंप से ये शहर नष्‍ट हो गया था, जिसके कारण वर्तमान ग्‍वाटेमाला शहर को राजधानी बनाना पड़ा था।
  • यहां रह गये और वापस लौट कर आये लोगों ने पुराने ग्‍वाटेमाला शहर के पुनर्निर्माण कार्य के जरिये इसके अधिकतर स्‍मारकों को संरक्षित करना शुरू कर दिया।
  • यूनेस्‍को ने 1979 में इसे विश्‍व विरासत शहर घो‍षित किया था।
3. राजस्थान में सेना के 'विजय प्रहरअभ्यास कासमापन
भारतीय सेना का 'विजय प्रहार' अभ्यास जिसमें जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमांड के 25,000 से अधिक सैनिकों ने भाग लिया था, राजस्थान के सूरतगढ़ में समाप्त हुआ।
  • दक्षिण पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चेरीश मैथसन ने निर्णायक जीत हासिल करने वाली सेना के अंतिम शौर्य को देखा।
  • महीने भर लंबे अभ्यास में टैंक, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और लड़ाकू विमान सहित लड़ने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था।
4. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम औरएपीसीपीएल के बीच समझौता
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थभारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) और झज्जरस्थित अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एपीसीपीएल), ने हरियाणा के झज्जर में एक समझौताज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • एपीसीपीएल की सीएसआर पहल के तहत हरियाणा केचरखी दादरी जिले में एल्मिको के अध्यक्ष एवं प्रबंधनिदेशक श्री डी.आर.सरीन और एपीसीपीएल के सीईओश्री एन.एन.मिश्रा की मौजूदगी में दिव्यांगों को सहायकउपकरणों और सहायक यंत्रों के वितरण हेतु 2 करोड़ रुपयेकी राशि दी।

  • एल्मिको और एपीसीपीएल के बीच हुए समझौता ज्ञापन केअनुसार चरखी दादरी जिले में दो करोड़ रुपये कीअनुमानित लागत के वितरण शिविर आयोजित किएजाएंगे।

  • इन वितरण शिविरों में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण जैसेमोटरयुक्त ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बीटीई श्रवणसहायता, दिव्यांग लोगों के लिए क्रच एक्सिला समायोज्य, ब्रेल केन, एमएसआईईडी किट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, स्मार्टफोन आदि वितरित किए जाएंगे।

  • एल्मिको एक गैर लाभकारी संस्था है जो कि सामाजिकन्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार केप्रशासनिक नियंत्रण के तहत काम करने वाला केंद्रीयसार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है।
5. 15वें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद कागठन किया
15वें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद का गठनकिया है जो आयोग को परामर्श देने के साथ-साथआवश्यक सहायता भी प्रदान करेगी। सलाहकार परिषदकी भूमिका और उसके कामकाज निम्नलिखित होंगेः-
  • आयोग के विचारार्थ विषयों (टीओआर) से संबंधित विषयअथवा किसी ऐसे मसले पर आयोग को परामर्श देना जोप्रासंगिक हो सकता है।
  • एक ऐसे प्रपत्र (पेपर) अथवा अनुसंधान तैयार करने मेंमदद प्रदान करना जो उसके टीओआर में शामिल मुद्दों परआयोग की समझ बढ़ाएगा।
  • वित्तीय हस्तांतरण से संबंधित विषयों पर सर्वोत्तम राष्ट्रीयएवं अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं का पता लगाने और उसकीसिफारिशों की गुणवत्ता एवं पहुंच तथा अमल को बेहतरकरने के लिए आयोग के दायरे एवं समझ का विस्तार करनेमें मदद करना।
सलाहकार परिषद में निम्नलिखित सदस्य हैं-
  • अरविंद विरमानी, अध्यक्ष, रणनीतिक पहलों के लिएफोरम
  • सुरजीत एस. भल्ला, पीएमईएसी के अंशकालिक सदस्यएवं ऑब्जर्वेटरी ग्रुप के लिए वरिष्ठ भारतीय विश्लेषक औरऑक्सस रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट्स के चेयरमैन
  • संजीव गुप्ता, पूर्व उपनिदेशक (राजकोषीय मामलों काविभाग), आईएमएफ
  • पिनाकी चक्रबर्ती, प्रोफेसर (एनआईपीएफपी)
  • श्री साजिद चिनॉय, मुख्य अर्थशास्त्री भारत, जे पी मॉर्गन
  • श्री नीलकंठ मिश्रा, प्रबंध निदेशक और क्रेडिट सुईसइंडिया के अर्थशास्त्री एवं रणनीतिकार
6. वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77% हिस्सेदारी हासिलकी
एक बयान में कहा गया है कि विश्व का सबसे बडा खुदरा विक्रेता वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट ग्रुप में $77 बिलियन में 77 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगा।
  • अन्य हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट सह-संस्थापक बिन्नी बंसल और अन्य शेयरधारकों के पास रहेगी।
  • जापान का सॉफ्टबैंक फ्लिपकार्ट से बाहर निकलने के लिए पूरी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेचेगी।
  • फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने वॉलमार्ट को अपनी 5.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।
7. आईएमएफ के अनुसार वित्त वर्ष 2018/19 मेंभारत की वृद्धि दर 7.4% रहेगी
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.4 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है और अगले वर्ष यह बढ़कर 7.8 फीसदी हो जाएगी क्योंकि यह अब यह वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) रोलआउट तथा विमुद्रिकरण के प्रभाव से उबर चुकी है।
  • आईएमएफ के क्षेत्रीय आर्थिक आउटलुक: एशिया और पैसिफ़िक (आरईओ) के अनुसार एशिया, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के 60 प्रतिशत से अधिक है, वैश्विक अर्थव्यवस्था का मुख्य इंजन है।
8. कार्लोस अल्वाराडो ने कोस्टा रिका के राष्ट्रपति केरूप में शपथ ली
पत्रकार कार्लोस अल्वाराडो को 2022 तक के लिये कोस्टा रिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होनें समावेशी सरकार का वादा किया।
  • राजधानी सैन जोस में डेमोक्रेसी स्क्वायर के एक उद्घाटन समारोह के दौरान, अल्वाराडो ने अपने पूर्ववर्ती और सहयोगी लुइस गिलर्मो सोलिस से पद ग्रहण किया।
  • राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में, अल्वाराडो ने कहा कि वह रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार और गरीबी से लड़ने का इरादा रखते हैं क्योंकि मध्य अमेरिकी राष्ट्र 2021 में अपनी आजादी की 200 वीं वर्षगांठ के करीब है।
9. पवन कुमार अग्रवाल को एफएसएसएआई सीईओके रूप में विस्तार
पवन कुमार अग्रवाल को खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में तीन महीने का विस्तार दिया गया है।
  • पश्चिम बंगाल कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी अग्रवाल के कार्यकाल को 15 मई, 2018 से तीन महीने का विस्तार दिया गया है।
  • दिसंबर 2015 में उन्हें एफएसएसएआई का सीईओ नियुक्त किया गया था।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

Previous Post Next Post