UPPCS प्री परीक्षा 2017 के संशोधित परिणाम का इंतज़ार कर रहे प्रतियोगी छात्रों ने दाखिल की सुप्रीम कोर्ट में कैविएट , प्रतियोगी छात्रों को आशंका आयोग दे सकता है हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPCS प्री परीक्षा 2017 के संशोधित परिणाम का इंतज़ार कर रहे प्रतियोगी छात्रों ने दाखिल की सुप्रीम कोर्ट में कैविएट , प्रतियोगी छात्रों को आशंका आयोग दे सकता है हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




आयोग की पीसीएस 2017 प्री परीक्षा में गलत प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले प्रतियोगी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में भी आयोग से लड़ने की तैयारी कर ली है। इनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में कैबिएट दाखिल कर अपील की गई है कि पीसीएस प्री 2017 की एसएलपी पर निर्णय लेने से पूर्व उनका भी पक्ष सुना जाए।24 सितंबर 2017 को हुई पीसीएस प्री 2017 परीक्षा में शामिल 197 प्रतियोगी छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों को चुनौती दी थी।

 हाईकोर्ट ने तीस मार्च को दिए अपने फैसले में एक प्रश्न को गलत मानते हुए निरस्त करने और दो अन्य प्रश्नों का उत्तर बदलते हुए ओएमआर का पुनमरूल्यांकन कर पीसीएस प्री का परिणाम संशोधित करने के आदेश दिए थे।आयोग ने हाईकोर्ट के इस आदेश पर स्थिति अभी स्पष्ट तो नहीं की है पर प्रतियोगी छात्रों को आयोग सूत्रों से जानकारी मिली है कि पीसीएस 2016 प्री की तरह आयोग पीसीएस 2017 प्री प्रकरण में भी सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने की तैयारी कर रहा है। इसकी भनक लगते ही प्रतियोगी सतर्क हो गए हैं और आयोग से सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ने की तैयारी कर ली है। याचिका करने वाले 197 प्रतियोगियों में ज्यादातर ऐसे हैं, जो एक या दो नंबर से प्री में असफल हुए हैं।


नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                                                                                          
Previous Post Next Post