Daily Current Affairs :: 19 April 2018 , Click Here And Read

Daily Current Affairs :: 19 April 2018 , Click Here And Read 




1. स्वीडन में भारतीय प्रधान मंत्री मोदी पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे 
भारत के प्रधान मंत्री मोदी स्वीडन में हैं, जहां वे पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के लिए पांच नॉर्डिक प्रधानमंत्रियों से मिलेंगे।
  • नॉर्डिक देशों में डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन शामिल है।
  • भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और स्वीडिश प्रधान मंत्री स्टीफन लोफवेन ने वार्ता कीं, जो व्यापार, विकास, वैश्विक सुरक्षा और जलवायु पर केंद्रित रही।
2. प्रधान मंत्री की स्टॉकहोम यात्रा के अवसर पर हस्ताक्षरित एमओयू की सूची
भारत और स्वीडन के बीच समझौता ज्ञापन / करार
  • एक सतत भविष्य के लिए भारत-स्वीडन अभिनव साझेदारी पर संयुक्त घोषणा
भारत और डेनमार्क के बीच समझौता ज्ञापन / करार
  • सतत और स्मार्ट शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
  • पशुपालन और डेयरींग के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
  • खाद्य सुरक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन
  • कृषि अनुसंधान और शिक्षा में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
भारत और आइसलैंड के बीच समझौता ज्ञापन / करार
  • हिंदी भाषा के लिए आईसीसीआर चेयर की स्थापना पर समझौता ज्ञापन
3. विश्‍व विरासत दिवस: 18 अप्रैल
समुदायों में विरासत के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दुनियाभर में प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है।
  • पीढ़ियों के बीच ज्ञान के हस्तांतरण पर जोर देने के लिए इस वर्ष का विषय ‘पीढ़ियों के लिए विरासत’ है।
  • 1983 में यूनेस्को ने 18 अप्रैल को स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
4. सुषमा स्वराज और श्री प्रकाश जावड़ेकर पोर्टल ‘स्टडी इन इंडिया’ का शुभारंभ करेंगे
एक महत्वपूर्ण पहल के तहत केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज 18 अप्रैल, 2018 को इंडिया हेबिटेट सेन्टर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पोर्टल ‘स्टडी इन इंडिया’ (www.studyinindia.gov.in) का शुभारंभ करेंगी।
  • यह पोर्टल दक्षिण एशिया, अफ्रीका, सीआईएस और मध्य-पूर्व के 30 देशों के छात्रों को 150 विभिन्न भारतीय संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदन की सुविधा प्रदान करेगा। इन भारतीय संस्थानों को एनएएसी और एनआईआरएफ सूचकांकों में उच्च स्थान प्राप्त हुआ है। 
  • ‘स्टडी इन इंडिया’ पोर्टल का लक्ष्य विदेशी छात्रों की शिक्षा के लिए भारत को प्राथमिक गंतव्य के रूप में विकसित करना है।
5. पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक
नई दिल्ली में विज्ञान भवन में 18 अप्रैल, 2018 को पोषण अभियान के तहत भारत की पोषण चुनौतियां पर राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक आयोजित की जाएगी।
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांततथा  राष्ट्रीय और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे।
  • पोषण अभियान द्वारा विभिन्न पोषण संबंधी योजनाओं का अभिसरण सुनिश्चित करके अंडर-पोषण और अन्य संबंधित समस्याओं के स्तर में कमी का लक्ष्य है।
6. श्री सुरेश प्रभु ने एमएसएमई निर्यातकों के लिए डिजिटल प्‍लेटफॉर्म लांच किया
वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने आज नई दिल्‍ली में एमएसएमई निर्यातकों के लिए एक डिजिटल प्‍लेटफॉर्म ‘फियो ग्‍लोबललिंकर’ को लांच किया, ताकि उनके व्‍यवसाय का डिजिटलीकरण किया जा सके और वे बढ़ते व्‍यवसायों के वैश्विक समुदाय से जुड़ सकें।
  • ‘फियो ग्‍लोबललिंकर’ को लांच करने का मुख्‍य उद्देश्‍य लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) के व्‍यवसाय में विकास को और अधिक सरल, अधिक लाभप्रद एवं सुखद बनाना है।
  • यह एक तेजी से बढ़ता वैश्विक नेटवर्क है जिसमें फिलहाल ऐसे 1,40,000 एसएमई फर्में हैं जो प्‍लेटफॉर्म पर सृजित अपने इलेक्‍ट्रॉनिक बिजनेस कार्ड और डिजिटल प्रोफाइल का उपयोग कर कारोबारी गठबंधन करने के साथ-साथ विकास अवसरों को बढ़ाना चाहती हैं।
  • यह नि:शुल्‍क उपलब्‍ध है और इस पर निर्यातकों को कई खूबियां और लाभ उपलब्‍ध हैं।
7. श्री मनोज सिन्हा ने दर्पण-पीएलआई ऐप लांच किया 
केन्द्रीय संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने दर्पण-पीएलआई ऐप लांच किया जो पीएलआई और आरपीएलआई बीमा पॉलिसियों की किस्त संग्रह में सहायता प्रदान करेगा। इस ऐप के माध्यम से भारत के किसी भी डाकघर में किस्तें जमा की जा सकती हैं और पॉलिसी व धनसंग्रह का ऑनलाइन अपडेट संभव होगा।
  • इस ऐप के माध्यम से उक्त बीमा पॉलिसियों की परिपक्वता दावों को डाकघर शाखा में ही निपटाया जा सकेगा।
  • श्री सिन्हा ने कहा कि देश के डाक सेवाओं के डिजिटलीकरण के लिए दर्पण (डिजिटल एडवांसमेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया) परियोजना लागू की गई है। इसका लक्ष्य देश के 1.29 ग्रामीण डाकघर शाखाओं को डाक व वित्तीय लेनदेन के लिए ऑनलाइन जोड़ना है।
8. आईएमएफ का वित्त वर्ष 19 में भारत की विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा है कि चालू और अगले वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि में तेजी आएगी।
  • आईएमएफ के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्तीय वर्ष में 7.4% की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो कि वित्त वर्ष 18 में 6.7% थी और वित्त वर्ष 2010 में 7.8% हो जायेगी।
9. लेफ्टिनेंट जनरल पी.पी. मल्होत्रा ने एनसीसी के महानिदेशक का पदभार संभाला
ले. जनरल पी.पी. मल्होत्रा ने विश्व में युवा कैडेटों के सबसे बड़े संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है।
  • ले. जनरल मल्होत्रा की विभिन्न रैजीमेंटल, स्टाफ और कमांड स्तरों पर नियुक्तियां हुई है।
  • इससे पहले वे सेना के प्रमुख उत्तरी कमांड के मुख्य इंजीनियर थे।
10. अदिति राव हैदरी को दादासाहेब फाल्के एक्सिलेंस अवार्ड 
अदिति राव हैदरी ने अपनी उपलब्धियों में एक और ट्रॉफी जोड़ते हुए वह भूमी में अपने यादगार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ लीडिंग लेडी (क्रिटिक्स पुरस्कार) के लिए दादासाहेब फाल्के उत्कृष्टता पुरस्कार 2018 जीता है।
  • यह पुरस्कार समारोह 21 अप्रैल, 2018 को मुंबई में सेंट एंड्रयूज ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
  • इस फिल्म ने संजय दत्त ने रक्षात्मक पिता की अहम भूमिका निभाई जो अपनी बेटी को सभी बुराइयों से बचाया।
नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   


                                                                                           
Previous Post Next Post