सीबीआई टीम ने बारीकी से देखी यूपी लोक सेवा आयोग की कार्य प्रणाली , दूसरे दिन भी आयोग में डटी रही टीम , अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ कर जान रही है भर्ती प्रकिया , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

सीबीआई टीम ने बारीकी से देखी  यूपी लोक सेवा आयोग की कार्य प्रणाली , दूसरे दिन भी आयोग में डटी रही टीम , अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ कर जान रही है भर्ती प्रकिया , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





सपा शासनकाल में लोक सेवा आयोग की ओर से हुईं भर्तियों की जांच कर रही सीबीआई टीम आयोग की कार्य प्रणाली को समझ रही है। दिल्ली से आई अफसरों की टीम शुक्रवार को दूसरे दिन भी आयोग दफ्तर में डटी रही।टीम आयोग की ओर से होने वाली पीसीएस, लोअर, आरओ-एआरओ, पीसीएस जे जैसी बड़ी भर्तियों के साथ ही सीधी भर्ती, जिसमें विभिन्न पदों पर इंटरव्यू और स्क्रीनिंग परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले रही है। इन परीक्षाओं से जुड़े अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ कर सीबीआई आयोग की कार्य प्रणाली को बारिकी से समझने में जुटी हुई है।

 इस टीम का फोकस आयोग के गोपनीय अनुभागों की कार्य प्रणाली समझने पर है।सीबीआई का आयोग दफ्तर के भीतर जाकर पड़ताल करने का यह तीसरा चरण है। पहले दो चरणों में सीबीआई के एसपी राजीव रंजन ने आयोग के कम्प्यूटरों की डाटा स्कैनिंग करवाकर भर्तियों से जुड़े रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए थे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि सीबीआई टीम के सहयोग के लिए अनुभवी अफसरों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। टीम जिस भी अनुभाग में पड़ताल कर रही है वहां का सामान्य कार्य तो प्रभावित हो रहा है पर आठ अप्रैल को होने वाली आरओ-एआरओ प्री 2017 परीक्षा की तैयारी भी चल रही है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                                    
Previous Post Next Post