अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में अब फसेगा सतर्कता जांच का पेंच , जाँच पूरी होने के बाद ही आगे बढ़ पायेगी भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में अब फसेगा  सतर्कता जांच का पेंच , जाँच पूरी होने के बाद ही आगे बढ़ पायेगी भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  




समाजवादी पार्टी के शासनकाल में समूह ग के पदों पर शुरू हुई भर्तियों को आगे बढ़ाने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कोशिशें जरूर शुरू की हैं, लेकिन सतर्कता जांच पूरी होने के बाद ही यह आगे बढ़ पाएंगी। आयोग अधिकारी इसके लिए मुख्य सचिव राजीव कुमार से भी मिलकर बाधाएं दूर कराने की गुजारिश कर चुके हैं। जांच के बाद हजारों नियुक्तियों को आगे बढ़ाया जा सकेगा। 

आयोग के गठन के बाद अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने लंबित चल रही सपा शासनकाल की 20335 रिक्तियों पर भर्ती आगे बढ़ाने की बात कही थी। आयोग को अपनी इस कोशिश में प्रारंभिक रूप से सफलता भी मिली और ग्राम विकास अधिकारियों का साक्षात्कार नए सिरे से शुरू करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि सपा शासन में यह साक्षात्कार शुरू किए गए थे लेकिन, भाजपा ने सत्ता में आने के बाद नियुक्तियों पर रोक लगाकर जांच बैठा दी थी। इस भर्ती के लिए 16 हजार आवेदन साक्षात्कार के योग्य पाए गए थे। आयोग ने सभी के साक्षात्कार फिर से कराने की तैयारी की है। इसी तरह अन्य नियुक्तियों को भी आगे बढ़ाने के लिए आयोग ने प्रयास शुरू किए हैं। इसके लिए मुख्य सचिव व सतर्कता जांच अधिकारियों के साथ बैठक भी की जा चुकी है। इसके साथ ही नई भर्तियों के विज्ञापन भी जल्द जारी करने की भी आयोग ने तैयारी की है।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   
Previous Post Next Post