एसएससी की परीक्षा में हाईटेक तरीके से नक़ल करते चार पकडे गए , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एसएससी की परीक्षा में हाईटेक तरीके से नक़ल करते चार पकडे गए , क्लिक करे और  पढ़े पूरी खबर 



कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल कराने वाले एक गिरोह को राजस्थान की कोटा पुलिस ने पकड़ा है । गिरोह में शामिल लोगों ने जिस रूम में अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे, उसके पास वाले रूम में बैठकर नकल कराने का काम किया । इसके लिए गिरोह के लोगों ने एलसीडी और सीपीयू को जोड़ने वाली केबल में एक डिवाइस लगाया और फिर नकल कराई । ऐसे में अभ्यर्थी सिर्फ स्क्रीन पर परीक्षा देते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन पेपर हल दूसरे कमरे में बैठा व्यक्ति कर रहा था ।

शहर के कोटा बाल विद्यालय में संचालित हो रहे प्रेरणा कोचिंग सेंटर पर अभ्यर्थियों से पैसे लेकर पेपर हल कराने का काम चार लोगों का गिरोह कर रहा था । इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार लोगों में धर्मेंद्र, दयाराम हरियाणा और राहुल सिंह एवं रामबाबू गुर्जर मथुरा निवासी हैं । प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि जिस रूम में परीक्षा हो रही थी, उसी के पास वाले रूम में छेद कर अभ्यर्थियों के कंप्यूटरों को केबल से अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर लिया और फिर पेपर हल कराते गए ।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                     
Previous Post Next Post