इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) की परीक्षा में शामिल न होकर सीधे दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को भी देना होगा आवेदन शुल्क , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) की परीक्षा में शामिल न होकर सीधे दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को भी देना होगा आवेदन शुल्क , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) की काउंसिलिंग में हिस्सा लेकर दाखिला लेना ही इस बार बेहतर विकल्प होगा। क्योंकि इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीधे दाखिला लेने पर भी विद्यार्थियों को इस बार आवेदन शुल्क जमा करना होगा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) नए शैक्षिक सत्र 2018 से यह नया नियम लागू कर रहा है। इसका मकसद काउंसिलिंग के माध्यम से अधिक से अधिक सीटें भरना है। फिलहाल अभी एसईई के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 मार्च तक मिलेंगे। सामान्य व ओबीसी के अभ्यर्थियों को 1300 रुपये व एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 650 रुपये का फॉर्म मिलेगा। 

एसईई के राज्य समन्वयक प्रो. एके कटियार ने बताया कि अभी तक तमाम अभ्यर्थी एसईई की काउंसिलिंग के बजाए सीधे दाखिला लेने पर ज्यादा जोर देते हैं। मगर अब काउंसिलिंग से दाखिला लेने में ही ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि अब आवेदन शुल्क उन्हें देना ही है, ऐसे में वह काउंसिलिंग में कॉलेजों की ज्यादा च्वाइस पा सकेंगे। सीधे दाखिले में उतने विकल्प नहीं होंगे। एसईई के तहत बीटेक में दाखिले के लिए 29 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं बीएचएमसीटी, बीएफए, एमसीए व एमबीए आदि कोर्सेज में दाखिले की प्रवेश परीक्षा पांच मई व छह मई को होगी।

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें  
Previous Post Next Post