यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के परिणाम से पहले ही 4.69 लाख परीक्षार्थी हो गए फेल , एक विषय की भी परीक्षा छोड़ने वाला अभ्यर्थी माना जायेगा फेल , क्लिक करे और पढ़े खबर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के परिणाम से पहले ही 4.69 लाख परीक्षार्थी हो गए फेल , एक विषय की भी परीक्षा छोड़ने वाला अभ्यर्थी माना जायेगा फेल , क्लिक करे और पढ़े खबर   


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी हो रही है। परीक्षा परिणाम अप्रैल में घोषित होगा लेकिन इसके पहले ही इंटरमीडिएट में 4.69 लाख से अधिक परीक्षार्थी फेल हो चुके हैं। ये ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने इंटरमीडिएट में एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षा छोड़ दी थी। अब मौजूदा नियमों के मुताबिक, इंटर में एक भी विषय की परीक्षा छोड़ने पर स्टूडेंट्स को फेल माना जाएगा।
एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षा छोड़ने वालों में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या भी काफी अधिक है। हाईस्कूल में भी 6.60 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षा छोड़ी है। चूंकि छह विषयों में से किन्हीं पांच में सफल होने पर परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित होंगे और दो विषयों में फेल होने की स्थिति में एक में इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी। इसलिए हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ने वाले ज्यादातर परीक्षार्थियों के पास उत्तीर्ण होने का एक मौका फिलहाल है।

सूत्रों के मुताबिक, दूरदराज के कई परीक्षा केंद्रों से अब तक परीक्षार्थियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति का डाटा यूपी बोर्ड मुख्यालय नहीं पहुंचा है। दरअसल, परीक्षा केंद्रों से उपस्थिति और अनुपस्थिति का आंकड़ा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन लिया जा रहा है। दूरदराज ग्रामीण इलाकों के काफी केंद्र ऐसे हैं, जहां नेटवर्क की समस्या है। इस वजह से वहां से डाटा आने में देरी हो रही है। ऐसे में बोर्ड अधिकारी परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना जता रहे हैं।

‘इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के परीक्षा छोड़ने को शासन ने गंभीरता से लिया है। ऐसा क्यों हुआ, इस पर जांच बिठाने की तैयारी भी हो रही है। ताकि अगली परीक्षा में इस तरह की नौबत ही नहीं आए।’
- नीना श्रीवास्तव (सचिव यूपी बोर्ड)

नौकरियों से सम्बन्धित हर जानकारी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें   

                     

Previous Post Next Post