Current Affairs 24th January 2018: Daily GK Update

राष्ट्रीय

1. राष्ट्रीय कन्या दिवस पर  SAG के लिए लॉन्च किया गया रैपिड रिपोर्टिंग सिस्टम
i. महिला और बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) के सचिव श्री राकेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय कन्या दिवस ( 24 जनवरी) के अवसर पर स्कीम फॉर अडोलसेंट गर्ल्स (एसएजी) के लिए चरण -1 अर्थात रैपिड रिपोर्टिंग सिस्टम (आरएसएस) के लाभार्थी मॉड्यूल का शुभारंभ किया.
ii. यह नई दिल्ली में स्कीम फॉर अडोलसेंट गर्ल्स के लिए एक वेब आधारित ऑनलाइन निगरानी है. पोर्टल के लिए यूआरएल 'sag-rrs.nic.in' है. वर्तमान में, एमडब्ल्यूसीडी पूरे देश के चयनित 508 जिलों में  स्कीम फॉर अडोलसेंट गर्ल्स (एसएजी) लागू कर रही है.
Canara Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • एसएजी का लक्ष्य 11 से 14 साल की स्कूली किशोर लड़कियों के सशक्तीकरण हेतु उनके कौशल को सुधारने के लिए उनके पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है.
  • महिला और बाल विकास मंत्री - मेनका गांधी

2. भारत 16वीं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच बैठक की मेजबानी करेगा

i. 16वीं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक अप्रैल, 2018 में नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, बैठक नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाएगी तथा चीन और दक्षिण कोरिया सरकार द्वारा सह-मेजबानी की जाएगी.
ii.सम्मेलन में 92 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसमें आईईएफ के 72 सदस्य देश और 20 अतिथि देश शामिल हैं.
Syndicate Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • भारत ने आखिरीबार 1996 में आईईएफ की मंत्रिस्तरीय परिषद की मेजबानी की थी.
3. भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं विश्व बैंक ने जलापूर्ति के लिए 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये
i. भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं विश्व बैंक ने उत्तराखंड के पहाड़ी राज्य के ‘नगरीय-शहरी क्षेत्रों’ में जलापूर्ति सेवाओं की सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये.
ii. शहरी क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड जल आपूर्ति कार्यक्रम राज्य सरकार को जल आपूर्ति बढ़ाने तथा ‘नगरीय-शहरी क्षेत्रों’ में स्थाई जलापूर्ति सेवा आपूर्ति प्रदायगी सुनिश्चित करने में मदद करेगा. इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकन्स्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) से $ 120 मिलियन का ऋण है और इसमें 5 साल की अनुग्रह अवधि है.
Canara Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • जिम योंग किम विश्व बैंक समूह के 12वें राष्ट्रपति हैं.
  • विश्व बैंक मुख्यालय-वाशिंगटन डीसी, यूएसए.

4. उत्तर प्रदेश दिवस- 24 जनवरी
i. 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया गया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (लखनऊ उत्सव नामक) थे.
ii.उत्तर प्रदेश उत्सव का उद्देश्य समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, साहित्यिक, कलात्मक और शिल्प कौशल को पेश करना तथा बढ़ावा देना है.
Syndicate Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल- राम नाइक.
5. भुवनेश्वर में 7वें एशिया स्टील इंटरनेशनल सम्मेलन का आयोजन
i. 7वां एशिया स्टील इंटरनेशनल सम्मेलन फरवरी 2018 में ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा. यह घोषणा टाटा स्टील ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स के साथ मिलकर की थी.
ii.यह प्रमुख सम्मेलन हर तीन वर्ष में आयोजित किया जाता है और विश्व इस्पात उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है. विभिन्न देशों के लगभग 70 मुख्य वक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
 Canara Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • पिछला एशिया स्टील सम्मेलन 2015 में योकोहामा, जापान में आयोजित किया गया था.

अंतरराष्ट्रीय

6. स्विट्जरलैंड में विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन का समापन 
i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्विटजरलैंड के दावोस की अपनी यात्रा के समापन के बाद घर लौटे. यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री ने विश्व आर्थिक मंच की 48वीं वार्षिक बैठक के पूर्ण सत्र में एक मुख्य भाषण दिया. दावोस  का स्विस रिज़ॉर्ट शहर में दुनिया के शीर्ष व्यापार जगत के नेताओं में शामिल होने वाले वह दो दशकों में पहले भारतीय प्रधान मंत्री बने.
ii.श्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और संरक्षणवाद को तीन वैश्विक खतरों के रूप में उल्लिखित किया. वह अपने कैनेडियन समकक्ष, जस्टिन ट्राउडु से भी मिले. दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा की और आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधान मंत्री ने नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा के साथ बैठक भी की और द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए कदम उठाए. अंत में, श्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद के आयोजन में शीर्ष वैश्विक सीईओ के साथ बातचीत की.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य 
  • स्विट्जरलैंड की राजधानी - बर्न, मुद्रा- स्विस फ्रैंक.
  • WEF के संस्थापक और अध्यक्ष- क्लाऊस श्वाब. 

बैंकिंग / व्यवसाय / अर्थव्यवस्था

7. आईओबी, एनएचबी ने रूरल हाउसिंग पुश के लिए समझौता किया 
i. इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की ग्रामीण आवास ब्याज सब्सिडी योजना (आरएचआईएसएस) के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. आरएचआईएसएस का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और उनकी आवास इकाइयों की संशोधनों के लिए आवास ऋण हेतु सब्सिडी प्रदान करना है.
ii. इस योजना के तहत ब्याज सब्सिडी 20 साल की अवधि के लिए 2 लाख रुपये की ऋण राशि हेतु 3 फीसदी है. इस योजना को लागू करने वाला इंडियन ओवरसीज बैंक पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है. यह सब्सिडी 2 लाख रुपये की ऋण राशि के लिए तीन प्रतिशत और 20 साल के ऋण अवधि के साथ दी जाती है.
Canara Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ- आर. सुब्रमण्यम कुमार, मुख्यालय- चेन्नई.
  • नेशनल हाउसिंग बैंक के एमडी और सीईओ- श्रीराम कल्याणमान, मुख्यालय- नई दिल्ली.
8.  RIL 6 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी 
i. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) बाजार पूंजीकरण में छह लाख करोड़ रुपये को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है क्योंकि उसके शेयर, शेयर के 52 सप्ताह के उच्चतम 974.5 रुपये पर पहुंच गया.
ii. ब्लूमबर्ग के अरबपति सूचकांक के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की 40% हिस्सेदारी है, जो उन्हें 40.7 अरब डॉलर की निजी संपत्ति और विश्व के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय बनाती है.
Syndicate Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • बाजार पूंजीकरण में 5 लाख करोड़ रुपये को पार करने वाला एचडीएफसी बैंक पहला ऋणदाता है.
9. एनआईआईएफ ने किया अपना पहला निवेश, डीपी वर्ल्ड के साथ की साझेदारी
i. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष (एनआईआईएफ) द्वारा अपना पहला निवेश किया. एनआईआईएफ ने भारत में बंदरगाह टर्मिनल,  परिवहन, आपूर्ति व्यापार के क्षेत्र में निवेश हेतु एक मंच बनाने के लिए डीपी वर्ल्ड के साथ साझेदारी की है.
ii. एनआईआईएफ के मास्टर कोष की शुरूआत अक्टूबर, 2017 को अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीएए) की एक सब्सिडरी और चार घरेलू संस्थागत निवेशक - एचडीएफसी ग्रुप, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा लाइफ और एक्सिस बैंक के सहयोग से हुई थी. एक भारत ब्रिटेन हरित विकास इक्विटी कोष (GGEF) की भी स्थापना की जा रही है. जिसके तहत दोनों ही देशों की सरकारें 120-120 मिलियन पाउंड का निवेश करेंगी. भारत सरकार एनआईआईएफ के जरिये इस कोष में धन डालेगा.
नियुक्ति
10. एस. सोमनाथ ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक के रूप में प्रभार सम्भाला 
i. इसरो के लिक्विड प्रॉपलसन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) के नए निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. यह लांच वाहनों के लिए इसरो का मुख्य केंद्र है.
ii. उन्होंने के. सिवान का स्थान लिया है, जो इसरो में अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए थे.

Canara Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य -
  • 1962 में भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर केरल के तिरुवनंतपुरम में वीएसएससी की छोटी सी शुरुआत हुई थी.


खेल

11. लिफ़्टर राखी हल्डर ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 
i. कर्नाटक के मंगलूरु में 33वें महिला वरिष्ठ राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 63 किलोग्राम महिलाओं की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर लिफ्टर राखी हलडर ने एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
ii. राखी ने कर्णम मल्लेश्वरी की उपलब्धि  (127 किग्रा) जो उन्होंने 1999 में एथेंस में बनाई थी, उससे बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने हेतु कुल 230 किलो के लिए क्लीन एंड जर्क में 128 किलो का भार उठाया.
निधन

12. सबसे अधिक बिकने वाली साइंस फिक्शन की लेखक उर्सुला के. ली गुइन का निधन
i. साइंस फिक्शन की पुरस्कार विजेता और फ़ंतासी लेखक, जिन्होंने नारीवादी विषयों की खोज की थी तथा अपनी पुस्तक अर्थसी के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध उर्सुला के. ली गुइन का नधन हो गया है. उनकी आयु 88 वर्ष थी.
ii. ली गुइन ने 2014 में मानद नेशनल बुक अवार्ड जीता. ली गुइन का पहला उपन्यास 1966 में रॉनकेननस वर्ल्ड था. उनकी पुस्तक, 'द लेफ्ट हैण्ड ऑफ डार्कनेस' ने शीर्ष साइंस फिक्शन पुरस्कार ह्यूगो और नेबुला प्राप्त किए. 
Previous Post Next Post