लोक सेवा आयोग :: सीबीआई जांच के दायरे में आयगे 10 हज़ार पद

लोक सेवा आयोग :: सीबीआई जांच के दायरे में आयगे  10 हज़ार पद




उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से पिछले पांच साल में हुई भर्तियों की जांच सीबीआइ करेगी। इसमें दो चरणीय परीक्षाओं के करीब 10 हजार पद भी जांच के दायरे में आएंगे, क्योंकि इनके चयन में गड़बड़ी करने का आरोप लगता रहा है और कई प्रकरण इस समय इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित हैं। 

आयोग ने सपा शासनकाल में राजस्व निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग तीन के 7675 पद सहित सम्मिलित अवर अभियंता विशेष चयन 2008, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2008, अवर अभियंता सामान्य चयन 2008, प्रोग्रामर श्रेणी दो लोकसेवा आयोग 2010 के अलावा अन्य बहुत भर्तियां की हैं। सीबीआइ जांच के दौरान यह पद भी अफसरों के निशाने पर होंगे। अधीनस्थ कृषि सहायक वर्ग तीन के 6628 पदों में ओबीसी का पद शासन की ओर से 566 निर्धारित किया गया था, किंतु आयोग ने सामान्य अनुसूचित जाति के अधियाचित पदों में कटौती करके ओबीसी की सीट 2030 कर दिया, ताकि एक जाति विशेष को लाभ प्राप्त हो सके। इलाहाबाद हाईकोर्ट इस पूरे परिणाम को रद कर चुका है, मामला अब सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। 


सभी सेवाओं को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -



Previous Post Next Post