अगस्त में बरसेंगी नौकरियां

अगस्त में बरसेंगी नौकरियां
  
 
कर्मचारी  चयन आयोग (एसएससी) की तीन भर्ती परीक्षाओं के जरिए अगस्त में 15 हजार से अधिक बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। 

आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2016 (सीजीएल) समेत अपनी तीन भर्ती परीक्षाओं के अंतिम परिणाम 15 अगस्त से पहले जारी करने की घोषणा की है।


सीजीएल 2016 का अंतिम परिणाम 10 अगस्त को जारी होगा। इसके माध्यम से केंद्रीय मंत्रलयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले अलग-अलग प्रकार के 9996 पदों के लिए चयन किया जाएगा। 

9996 में से 5404 पद अनारक्षित हैं जबकि 1422 पद एससी, 777 एसटी और 2393 पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। 

सीजीएल एसएससी की दो बड़ी वार्षिक भर्ती परीक्षाओं में से एक है।

इसके माध्यम से 2800 से 4600 ग्रेड पे वाले तीस विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है। 

इस भर्ती के पहले चरण की परीक्षा 27 अगस्त से 11 सितंबर तक तथा दूसरे चरण की परीक्षा तीस नवंबर से दो दिसंबर के बीच कराई गई थी।

पहली बार दोनों चरणों की परीक्षाएं ऑन लाइन (कम्प्यूटर आधारित) हुई। 

19 मार्च को तीसरे चरण की परीक्षा ऑफ लाइन हुई थी।स्टेनोग्राफर ग्रेड सीएण्ड डीभर्ती 2016 का अंतिम परिणाम 15 अगस्त तक जारी किया जाएगा। 

इसके माध्यम से विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर ग्रेड डीके 642 पदों के लिए चयन होगा। 

इस 642 में 385 पद अनारक्षित, 71-71 पद एससी और एसटी तथा 115 पद ओबीसी के लिए आरक्षित होंगे।

स्टेनोग्राफर ग्रेड सीके 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एसआई सीपीओ परीक्षा 2016 का अंतिम परिणाम भी 15 अगस्त तक जारी होगा। इस भर्ती से 4770 बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी।

इनमें में सीपीओ (सीएपीएफ) एसआई के 2989, सीआईएसएफ में एएसआई के 1532 पद के साथ ही दिल्ली पुलिस में एसआई (पुरुष) के 161 और एसआई (महिला) के 88 पद शामिल हैं।
  
Previous Post Next Post