टीजीटी-पीजीटी वर्ष-2016 की परीक्षा अगस्त-सितम्बर में


टीजीटी-पीजीटी वर्ष-2016 की परीक्षा अगस्त-सितम्बर में


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी-पीजीटी वर्ष-2016 की परीक्षा अगस्त-सितम्बर में कराने की तैयारियों में लग गया है।



सभी जिलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण भी हो गया है।अब बस प्रदेश की नवनियुक्त सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा है कि वहां से परीक्षा का आदेश कराने की अनुमति मिलते ही परीक्षा की तिथियां विषयवार घोषित कर दी जायेगी।

आनलाइन लिये गये आवेदन पत्रों की छंटाई सहित अन्य कार्यपहले ही पूरा हो चुका है।

ऐसे में जिलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करके वहां पर छात्र-छात्रा संख्या को आवंटन एवं प्रवेश पत्र तैयार होना शेष रह गया है।

परीक्षा तैयारियों की आये दिन चयन बोर्ड की बैठक में समीक्षा हो रही है। 

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सचिव श्रीमती रुबी सिंह ने बताया कि अगर सब कुछठीक ठाक रहा तो पूरी संभावना है कि टीजीटी-पीजीटी परीक्षा अगस्त के अंतिम हफ्ते और सितम्बर में संपन्न करवा ली जायेगी।  

इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए प्रवेश तैयार होना शेष है।


Previous Post Next Post