Daily Current Affairs - 18 मार्च 2017


दैनिक सम-सामयिकी (Daily Current Affairs) - 18 मार्च 2017

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हमारे ब्लाग व हमारी एन्ड्रायड एप पर रोज़ के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स उपलब्ध कराने की सुविधा का प्रारम्भ किया गया है।

 

रोज़ाना पढ़ें और पसन्द आए तो शेयर करें :- 

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली:

उत्तराखंड में भाजपा ने नए मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व मंत्री व झारखंड के प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम पर मुहर लगा दी। 17 मार्च 2017 को देहरादून में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत को सर्वसम्मति से नेता चुना गया।




BSNL-MTNL के विलय पर संसदीय समिति ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट:

संसद की एक समिति ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL-MTNL के विलय का सुझाव दिया है। भाजपा सांसद भगत सिंह कोशयारी की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति ने 16 मार्च 2017 को लोकसभा में पेश की अपनी रिपोर्ट में यह सुझाव दिया है।
 
इंद्राणी दास को रीजेनेरन साइंस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में शीर्ष पुरस्कार मिला:

भारतीय मूल की अमेरिकी किशोरी इंद्राणी दास ने अमेरिका का सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार जीत लिया है।

बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भारतीय खेल प्राधिकरण की सदस्य नियुक्त:

भारत की डबल्स में सबसे सफल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) की सदस्य नियुक्त किया गया है

रहन-सहन के लिहाज से हैदराबाद भारत का सबसे उम्दा शहर: मर्सर

भारतीय शहरों में रहन-सहन मानकों के संदर्भ में हैदराबाद लगातार तीसरे साल बेहतरीन शहर के रूप में उभरा है। परामर्श कंपनी मर्सर की सूची में वैश्विक स्तर पर वियना शीर्ष पायदान पर रहा है।
 
राष्ट्रपति ने 'यूनिवर्सिटी ऑफ द फ्यूचर' पर सम्मेलन का उद्धघाटन किया:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 18 मार्च 2017 को हरियाणा में 'यूनिवर्सिटी ऑफ द फ्यूचर : नॉलेज, इनोवेशन और रेस्पांसिबिलिटी' पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्धघाटन करेंगे।

एशिया में पहला एयरबस प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली में खुलेगा:

एयरबस नई दिल्ली स्थित एयरोसिटी में एक प्रशिक्षण केंद्र खोलेगा ताकि एयरबस पॉयलटों और इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया जा सके।

अटल मिशन (अमृत) के तहत छह राज्यों में बुनियादी, शहरी संरचना के लिए निवेश को मंजूरी मिली:

केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) के तहत उत्तर प्रदेश में 11,421 करोड़ रुपये की कुल धनराशि खर्च की जाएगी।

पहला 'मौलिक वायु-गुणवत्ता निगरानी केंद्र' पालमपुर में देश को समर्पित किया गया:

राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल) ने वायुमंडल में पायी जाने प्रजातियों और गुणों के लिए आधार डेटा बनाने के लिए पालमपुर (एचपी) में इंस्टियूट ऑफ़ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी (आईएचबीटी) के परिसर में 1391 मीटर की ऊंचाई पर एक वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन स्थापित किया है।



सभी सेवाओं को अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारी आधिकारिक एप डाउनलोड करें -


Previous Post Next Post