अब सरकार कई प्रवेश परीक्षाओ की भी दिलाएगी कोचिंग , निजी कोचिंग संचालको पर लगाम लगाने की कोशिश , पढ़े पूरी खबर
निजी कोचिंग सेंटरों पर छात्रों से न सिर्फ बड़ी रकम वसूलने, बल्कि कई अन्य सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इन पर नकेल कसने की मांग उठ रही है। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि सरकार छात्रों को कोचिंग सेंटरों की दुनिया से बाहर लाना चाहती है। और इसके लिए कानूनी और सामाजिक हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इसमें सरकारी 'साथी' (सेल्फ असेसमेंट, टेस्ट एंड हेल्प आफ एंट्रेंस एक्जाम) कारगर होगा। इसकी शुरुआत पिछले वर्ष जेईई मेन की तैयारी कराने से हुई थी। अब इसके जरिये जेईई एडवांस, नोट-यूजी और केंद्रीय सेवाओं के ग्रेड-2 व ग्रेड-3 श्रेणी के कर्मचारियों के चयन के लिए आयोजित एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को निश्शुल्क आनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें जल्द ही विधि संस्थानों में प्रवेश से जुड़ी परीक्षा क्लैट, प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश से जुड़ी परीक्षा कैट के साथ ही विश्वविद्यालयों में प्रवेश से जुड़ी परीक्षा सीयूईटी को शामिल करने की तैयारी है। कोई भी छात्र इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराकर पढ़ सकेगा।
प्रतिवर्ष इन सभी परीक्षाओं में देश के 50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होते हैं। ऐसे में यह पहल इन सभी छात्रों के लिए बड़ी मदद है। सरकार का इस दिशा में उत्साह तब बढ़ा है, जब इस वर्ष उसे जेईई मेन की कोचिंग में बड़ी सफलता मिली। इसके जरिये पढ़ाई करने वाले 12 सौ से ज्यादा छात्रों ने क्वालीफाई किया । 'साथी' प्रोजेक्ट से जुड़े शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसे निजी आनलाइन कोचिंग के मुकाबले खड़ा करने की तैयारी है। उसमें आइआइटी, एनआइटी, आइआइएम और एम्स जैसे देश के शीर्ष संस्थानों के शिक्षकों की मदद ली जा रही है। वे न सिर्फ पढ़ाएंगे, बल्कि वे छात्रों की मदद के लिए आनलाइन उपलब्ध भी रहेंगे। उनके विषय आधारित वीडियो और लेक्चर तैयार कराकर डाले जा रहे हैं।
यह अंग्रेजी और हिंदी के साथ ही तमिल, कन्नड़ व उर्दू जैसी भाषाओं में भी है। इस पहल को छात्रों के लिए इसलिए भी उपयोगी माना जा रहा है क्योंकि इनमें पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता में कोई संशय नहीं है, दूसरा इसके लिए छात्रों को निजी कोचिंग की तरह मोटी राशि नहीं चुकानी पड़ेगी।
'छात्र इन माध्यमों से भी जुड़ सकते हैं इस कोचिंग से
प्रतियोगी छात्रों की सुविधा के लिए शिक्षा मंत्रालय सरकारी आनलाइन कोचिंग 'साथी' को वेब पोर्टल के साथ ही मोबाइल एप, यू-ट्यूब, डीटीएच चैनल आदि के जरिये भी उपलब्ध करा रही है। जिन छात्रों के पास इंटरनेट जैसी सुविधाएं नहीं हैं, उनके लिए ग्राम पंचायतों के कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर यह सुविधा मुहैया करा जा रही है। मंत्रालय ने इसे लेकर सीएससी के साथ करार भी किया है। मौजूदा समय में 'साथी' प्लेटफार्म पर दस हजार से अधिक घंटों की अध्ययन सामग्री मुहैया कराई गई है। इसके लिए छह सौ से अधिक मॅटर जोड़े गए हैं। वहीं अब एएनआई तक इस पर डेढ़ लाख छात्र पंजीकृत हो चुके हैं।
CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP
Post a Comment