UPSSSC मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा में AI तकनीक से 8 सॉल्वर गिरफ्तार, 10867 ने छोड़ी परीक्षा
UPSSSC मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा में AI तकनीक से 8 सॉल्वर गिरफ्तार, 10867 ने छोड़ी परीक्षा
UPSSSC Mukhya Sevika Exam 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार को आयोजित मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा में दूसरों के स्थान पर परीक्षा देते हुए आठ सल्वर पकड़े गए। दोनों पालियों में चार-चार को पकड़ा गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक मुख्य सेविका के पदों पर भर्ती के लिए 2022 में आवेदन मांगा गया था। लिखित परीक्षा लखनऊ में रविवार को 49 केंद्रों पर हुई। परीक्षा के लिए 45861 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसमें से 34995 यानी 76 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित आयोग द्वारा एआई आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सॉल्वर केन्द्रों से पकड़े गए।
सॉल्वर ने एआई तकनीक से परीक्षा में लगाई सेंध मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा में लखनऊ के सात परीक्षा केन्द्रों पर आठ महिला साल्वर व दो मददगार गिरफ्तार किये गए। डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक पकड़ी गई साल्वर भारतीय बालिका विद्यालय, फ्लोरेंस नाइटेंगल कालेज, राजकीय जुबिली इंटर कालेज, आवासीय पब्लिक इंटर कालेज, एंजिल कार्मल इंटर कालेज, विद्यांत हिन्दू इंटर कालेज, बजरंगी लाल साहू इंटर कालेज पर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। सब जगह से एक-एक महिला साल्वर और मड़ियांव स्थित एंजिल कार्मल इंटर कालेज से दो महिला साल्वर पकड़ी गई है। परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा प्रयोग में लाए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सॉल्वर को पकड़ा गया। पुलिस अभी यह नहीं पता कर सकी है कि कितनी रकम देकर साल्वर लायी गई थी।
-लखनऊ में 10867 बच्चों ने परीक्षा छोड़ी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित मुख्य सेविका परीक्षा 10867 अभ्यर्थियों ने नहीं दी। शहर में बने 49 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित हुई।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment
0 Comments