UPPSC APS : यूपी में निकली अपर निजी सचिव के 328 पदों पर भर्ती, आयोग ने जारी किया विज्ञापन

 UPPSC APS : यूपी में निकली अपर निजी सचिव के 328 पदों पर भर्ती, आयोग ने जारी किया विज्ञापन

 

UPPSC APS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव ( यूपीपीएससी एपीएस भर्ती 2023 ) का संक्षित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर 19 सितंबर 2023 से आवेदन कर सकेंगे। दस साल बाद एपीएस के 300 से अधिक पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। नियमावली संशोधित न होने के कारण एपीएस भर्ती में देरी हुई। संशोधित निजी सचिव सेवा नियमावली-2023 में समकक्ष अर्हता का विवाद दूर किया गया है। एपीएस के पद को समूह 'ख' राजपत्रित मानते हुए नीलिट से ट्रिपलसी कंप्यूटर प्रमाणपत्र की अनिवार्यता रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2023 तय की गई है।

 

UPPSC APS Recruitment 2023: UP UPPSC APS Notification 300 vacancy released apar  niji sachiv online form - UPPSC APS : यूपी में निकली अपर निजी सचिव के 328  पदों पर भर्ती, आयोग

 आयु सीमा - उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी। यानी जिन अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो, वे आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यूपीपीएससी के किसी भी पद पर आवेदन के लिए ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन - एकल अवसरीय पंजीकरण) अनिवार्य है। विज्ञापन जारी होने से पहले वेबसाइट www.otr.pariksha.nic.in पर ओटीआर प्रक्रिया पूरी कर लें जिससे विज्ञापन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो। ओटीआर नंबर न प्राप्त करने के कारण ऑनलाइन आवेदन न कर पाने की पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।

आमतौर पर इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन मांगी जाती है। विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर इसकी स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी। इसके अलावा शॉर्टहैंड और टाइपराइटिंग की स्किल भी मांगी जाती है।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post