BARC Recruitment 2023: आज है भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 4374 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का अंतिम दिन
BARC Recruitment 2023: आज है भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 4374 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का अंतिम दिन
BARC Recruitment 2023: लास्ट डेट अलर्ट ऐसे सभी सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जो कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरी करना चाहते हैं। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) 4000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित कर रहा है। बीएआरसी द्वारा स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के कुल 4374 पदों पर भर्ती से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 22 मई 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, barc.gov.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 500 रुपये या 150 रुपये या 100 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालाकि, एससी, एसटी और और दिव्यांग उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है, यानी इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि शुल्क का भुगतान आज ही करना होगा। बता दें कि बीएसआरसी ने चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं.03/2023/भापअ केंद्र) जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू की थी।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment
0 Comments