Tuesday, January 17, 2023

 RRB: रेलवे ग्रुप डी भर्ती की दौड़ में गिरे कई अभ्यर्थी, कई की फूली सांस, 1500 में 856 रेस से बाहर

 

RRB: रेलवे ग्रुप डी भर्ती की दौड़ में गिरे कई अभ्यर्थी, कई की फूली सांस, 1500 में 856 रेस से बाहर

 


RRB Group D Bharti : रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) की ग्रुप डी भर्ती (लेवल वन) की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार सुबह से शाम तक हुई । पद के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ऐसे में परीक्षा दो चरणों में कराई जा रही है। सोमवार को गहमा गहमी के बीच सफल अभ्यर्थी डीएसए ग्राउंड फिजिकल टेस्ट को पहुंचे। तैयारी पहले से थी। क्या करना है यह भी तय था। अभ्यर्थियों को 2 मिनट में 35 किलो का वजन लेकर 100 मीटर तक दौड़ना था। 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर (एक किमी) की दौड़ पूरी करनी थी। बात नौकरी की थी, ऐसे में अभ्यर्थी जी जान लगाकर दौड़े। कई अभ्यर्थी वजन लेकर नहीं दौड़ सके। चार अभ्यर्थी गिर गए तो 498 की सांस दौड़ के बीच फूल गईं। फिर मौका मिला। इस बार एक किलोमीटर दौड़ लगानी थी। उसमें भी कई पिछड़ गए तो कई खूब तेज दौड़े।

  RRB Group D result: List of documents needed to apply for PET exam | Jobs  News,The Indian Express
एनटीपीसी परीक्षा के 13202 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। आरआरसी ने अभ्यर्थियों को 16 - 19 जनवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया है। पहले दिन 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 1142 ही पहुंचे और 358 फिजिकल टेस्ट भी अनुपस्थित रहे। टेस्ट देने वाले 498 अभ्यर्थी चार मिनट में एक किमी की दौड़ पूरी नहीं कर सके। इस तरह पहले ही दिन 1500 अभ्यर्थियों में 856 नौकरी की दौड़ से बाहर हो गए। पहले चरण में 640 अभ्यर्थी सफल हुए।
SSC MTS व हवलदार भर्ती का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, जानें योग्यता व चयन समेत जानें 5 खास बातें
सफल अभ्यर्थियों को अब अब शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 15 फरवरी से सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस भर्ती के जरिए 13202 अभ्यर्थियों में से 4700 से अधिक पद भरे जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के कार्मिक विभाग वरिष्ठ डीपीओ एमके खरे, डीपीओ आशीष शुक्ल ने परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कराई। आरआरसी प्रयागराज के चेयरमैन डॉ. आशीष सचान के मुताबिक, शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 15 फरवरी से शुरू हो रहे शैक्षिक अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇