29 जिलों के 54 कस्तूरबा विद्यालयों में शुरू होगा कौशल विकास प्रशिक्षण
लखनऊ। प्रदेश के 29 जिलों में उच्चीकृत 54 कस्तूरबा गांधी बालिका
विद्यालयों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। इसके लिए सभी
बीएसए को तैयारी कराने और अधिक से अधिक छात्राओं का नामांकन कराने की
जिम्मेदारी दी गई है। यही नहीं इसके लिए अभिभावकों को जागरूक करने के लिए
भी कहा गया है।
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने निर्देश दिए हैं कि व्यावसायिक प्रशिक्षण
की उपयोगिता के बारे में जन-जागरूकता के लिए अभिभावक बैठकों का आयोजन किया
जाए। कौशल विकास योजना का परिचय व लाभ बताते हुए अधिक से अधिक छात्राओं को
प्रशिक्षण के लिए प्रेरित कर नामांकित किया जाए। छात्राओं की
प्री-काउंसलिंग करते हुए उनकी रुचि के अनुसार ही उन्हें ट्रेड आवंटित किए
जाएं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं की उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल पर
अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment