आईबी भर्ती का नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में छपने के बाद वापस लिया गया, आवेदन प्रक्रिया टली
MHA IB MTS SA Recruitment 2022: गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो विभाग में 12वीं पास स्तर की नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बुरी खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) भर्ती के विज्ञापन को वापस ले लिया है। ये भर्ती विज्ञापन शनिवार 5 नवंबर रोजगार समाचार में प्रकाशित भी हो चुका है। आईबी ने कहा है कि टेक्निकल कारणों से विज्ञापन वापस लिया गया है। वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस में कहा गया है, 'रोजगार समाचार में 5 नवंबर 2022 को प्रकाशित सिक्योरिटी एसिस्टेंट एग्जीक्यूटिव व एमटीएस जनरल एग्जामिनेशन 2022 का विज्ञापन टेक्निकल कारणों से फिलहाल के लिए वापस लिया जा रहा है।'
आपको बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 1671 पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर यानी आज से शुरू होनी थी। लेकिन नोटिफिकेशन वापस लेने के बाद फिलहाल आवेदन प्रक्रिया स्थगित रहेगी। रिक्त पदों में सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव के 1521 और एमटीएस के 150 पद हैं।
हालांकि यह नहीं बताया गया है कि आवेदन प्रक्रिया फिर से कब शुरू होगी। इस भर्ती के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। अधिकतम आयु सीमा सिक्योरिटी असिस्टेंट , एग्जीक्यूटिव के लिए 27 वर्ष और एमटीएस के लिए 18 से 25 वर्ष के लिए रहेगी। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि इस भर्ती के विज्ञापन का इंतजार किए बिना उन्हें इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। एसए एमटीएस पदों के लिए टियर-1 का कॉमन एग्जाम होगा। इसमें एमसीक्यू टाइप के 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। एक घंटे के पेपर होगा जो कि पांच हिस्सों में बंटा होगा- जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, इंग्लिश लेंग्वेज। टियर 2 भी एसए व एमटीएस के लिए कॉमन होगा। यह डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। इसमें स्थानीय भाषा से अंग्रेजी भाषा और अंग्रेजी भाषा से स्थानीय भाषा में अनुवाद (500 शब्द) का टेस्ट होगा। पेपर 40 नंबर का होगा। 1 घंटा दिया जाएगा।